Cannes 2023: हरियाणा की ‘शान’ सपना चौधरी ने फ्राक पहन कान्स के रेड कार्पेट में दिखाया अपने हुस्न का जलवा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर अपना ग्लैमर छलकाती दिखीं. सपना की रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं सपना चौधरी हरियाणा की जानी मानी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में कान्स 2023 में डेब्यू किया हरियाणा की शान सपना चौधरी रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए वॉक करते आयी नजर
Cannes 2023: हरियाणा की ‘शान’ सपना चौधरी ने फ्राक पहन कान्स के रेड कार्पेट में दिखाया अपने हुस्न का जलवा
हरियाणा की शान सपना चौधरी ने फ्राक पहन अपनी हॉटनेस से लगाया था तड़का हर कोई देखते ही हो गया था दीवाना फैंस तारीफों के पूल बांधने में नहीं हट रहे थे पीछे सपना के दीवाने देखते ही हो गए पागल

सोशल मीडिया पर सपना को कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर चलते देख फैंस बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर सपना के चाहने वाले उनपर गर्व कर रहे हैं.

सपना चौधरी के फैन उन्हें उच्चइयो पर देख गर्व महसूस करते है उनके तारीफों के पूल बांधते नहीं रुक रहे थे
यह भी पढ़े : – Helicopter booking : क्या आप भी अपने शादी में हेलीकॉप्टर से लाना चाहते है अपनी दुल्हन को तो जान ले पहले कितना आता है खर्च?

वहीं कुछ लोग ये शिकायत भी करते दिखे कि हरियाणा की ‘शान’ सपना को लेकर कुछ फैंस को उम्मीद थी कि वे हरियाणवी ड्रेस में रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.

यह भी पढ़े : – Ullu Web सीरीज पर रिलीज हुआ दामाद जी पलंगतोड़ का नया सीजन गबरू जवान दामाद ने सासु माँ के साथ की बोल्डनेस की सारी हदे पार
बता दें, सपना ने कहा था कि उनको न ही फ्रेंच आती है और न ही अंग्रेजी फिर भी वे कान्स के रेड कार्पेट पर चल रही हैं ये उनके लिए बहुत गर्व की बात है.

हरियाणा की सुपर स्टार सपना चौधरी के लिए यह पहला ऐसा फंक्शन था जिसमे वोह बेहद खुश नजर आ रही थी