Happy New Year 2023 Wishes : साल 2022 अब विदाई की बेला पर है। नए साल का आगाज होने वाला है। नव वर्ष के मौके पर सभी लोग अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे को बधाई देते है। कोई मैसेज के माध्यम से अपने प्रियजनों को बधाई देता हैं। तो कोई स्टीकर व चलचित्र के माध्यम से बधाई देता हैं। वर्तमान परिवेश में किसी भी पर्व की बधाई देने के आज ढेर सारे विकल्प मौजूद है। जिसमें फोन कॉल्स, मैसेज, शायरी, इमेज, चलचित्र, वाट्सएप स्टेट आदि। ऐसे में यदि आप भी अपने सगे संबंधियों एवं प्रियजनों को नव वर्ष की बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजों का सहारा ले सकते हैं।
Happy New Year 2023 Wishes massage, quotes, shayri in hindi
- नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ ।
Happy New Year 2023
- स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
Happy New Year 2023
- हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।
नया साल मुबारक हो.
- मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
- हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year 2023
- नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो ।
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
- नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।
Happy New Year 2023
- सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2023
- नए रंग हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
- जो साल गुजर गया गमों में,
उसको गुजर जाने दो
ये साल खुशियों का होगा
इसको उभरने दो।
Happy New Year 2023
Also Read- Post Office की इस स्कीम में निवेश होगा मुनाफे का सौंदा, कुछ सालों में हो जाएंगे पैसे डबल