वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2022) चल रहा है। वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट डे (Happy Chocolate Day 2022) पर इन टिप्स को अपनाकर अपने पार्टनर को खुश करें। इसके अलावा शायरियों की मदद से चॉकलेड डे की आप अपने चहेतों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

साल का एक वीक बेहद खास होता है। वह है वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2022) । इस वीक में आपको मॉल व दुकानों में टेडी वीयर, गिफ्ट व गुलाब के फूल दिखने शुरू हो जाते है। जो हमें अपने पार्टनर को अच्छा फील कराने की याद दिलाते हैं। लेकिन इन सभी गिफ्टों के अलावा एक और छोटा सा गिफ्ट है, वह है चॉकलेट। वैलेंटाइन वीक में भी एक खास दिन है, जिसे चॉकलेड डे कहा जाता है।
वैसे चॉकलेट (Happy Chocolate Day 2022) को यूनिर्वसल सेम्बल ऑफ लव कहा जाता है। चॉकलेट के नाम पर सालभर में तीन सेलीब्रेशन मनाए जाते है। जिसमें एक है 7 जुलाई को मनाया जाने वाला चॉकलेट डे, दूसरा 13 सितम्बर को सेलीब्रेट किया जाने वाला इंटरनेशनल चॉकलेट डें। लेकिन इन दोनों से पहले आता है 9 फरवरी वैलेंटाइन वीक में मनाया जाने वाला चॉकलेड डे। ऐसे में इस चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, उन्हें खुश करना चाहते हैं, पार्टनर को अच्छा फील करना चाहते हैं तो इन टिप्स को आप फालो कर सकते हैं।
वैसे भी कहा जाता है कि अगर दिन की शुरूआत मीठे से हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है। ऐसे में जब चॉकलेट डे (Happy Chocolate Day 2022) हो और चॉकलेटी स्वाद का आनंद पार्टनर के साथ न मिले तो फिर वैलेंटाइन वीक तो फीका रह जाएगा। चॉकलेट डे पर पार्टनर को बेहतर फील कराने के लिए आप सुबह की शुरूआत एक चॉकलेटी काफी से कर सकते हैं। जो आपको दिनभर न सिर्फ तरोताजा रखेगी, बल्कि यह एक खुशनुमा माहौल बना देगी। शाम के समय ऑफिस से लौटते वक्त एक चॉकलेटी केक आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है। जो आपके पार्टनर को आपकी ओर अकर्षित करेगी, और यह बयां करेगी आप उनसे कितना प्यार करते हैं। पार्टनर का आप बेहद ख्याल रखते हैं।
इन शायरी से दें बधाई
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2022) चल रहा हो और पार्टनर को चॉकलेटी शायरी न सुनाए। ऐसे में साल का सबसे रोमेंटिक वीक अधूरा रह जाएगा। यदि आप चॉकलेट डे के मौके पर अपने पार्टनर व चहेतों को शायरी की मदद से बधाई देना चाहते हैं तो इन शायरियों से दे सकते हैं।
Happy Chocolate Day Shayari
तुम्ही मेरा हार
तुम्ही मेरा ब्रेसलेट
तुम्ही मेरी मिठाई
तुम्ही मेरी चॉकलेट
हैप्पी चॉकलेट डे ।।
तुझे जिंदगी में ऐसे चाहता हूं मैं
अपनी जेब में
चॉकलेट को जैसे छुपाता हूं मैं ।।
मेरा मुझसे भी तुम मोहब्बत कर लो
चॉकलेट खाकर, मुंह मीठा कर लो ।।
कभी नींबू सी खट्ठी
कभी चॉकलेट की मीठी हो
जिसे पढ़कर मैं खुश होता हूं
तुम प्यार कि वह चिट्ठी हो ।।
इतने प्यार से मैं उसे
लबों के करीब लाता हूं
जब मैं चॉकलेट खाता हूं
तो सब भूल जाता हूं ।।
जान निकल जाती है मेरी
जब होती हो तुम खफा
ये लो चॉकलेट तुम्हारे लिए
मेरी तरफ से प्यार का तोहफा ।।

Happy Chocolate Day Shayari
डेरी मिल्क जैसी नाजुक
पर्क जैसी कुरकुरी हो
चॉकलेट डे पर कह रहा हूं
तुम मेरी पूरी जिंदगी हो ।।
दिल दिया है तुम्हे
इसे एहसान ना समझो
चॉकलेट डे पर मुंह मीठा करो
कोई और बात ना सोचो ।।
चॉकलेट डे पर यह कह रहा हूं
तुम संग ही अपनी दुनिया बसाऊंगा
मैं ज़िन्दगी का हर चॉकलेट डे
तुम्हारे साथ ही मनाऊंगा ।।
चॉकलेट डे के बहाने
मेरे प्यार का जवाब दे देना
अगर तुम्हारी तरफ से भी हां हो
तो मेरी दी हुई चॉकलेट खा लेना ।।