happy b’day Rambha : बालीवुड एक्ट्रेस रम्भा 5 जून को 41 साल की हो गई है। उन्होंने बालीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने के बाद आज वह बालीवुड की लाइम लाइट से काफी दूर है। रम्भा बालीवुड से भले ही दूरिया बना ली हो, लेकिन सोशल मीडिया में आज भी वह काफी एक्टिव रहती है और अपनी हर एक एक्टिीविटी को अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती है। बालीवुड एक्ट्रेस आज 41 साल की हो गई है। उनके 41वें बथर्ड पर लोगों द्वारा उन्हें तरह-तरह से बधाई दी जा रही हैं। बताते चले कि रम्भा ने बालीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत फिल्म जल्लाद से थी। इसके बाद उन्होंने बालीवुड में सलमान के साथ फिल्म जुड़वा में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। फिल्म क्योंकि मैं जूझ नहीं बोलता में उनके किरदार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। बताते चले कि रम्भा ने क्रोध, घर वाली बाहर वाली, बेटी नम्बर 1, सजना सहित लगभग दर्जनों फिल्मों में अपने अदाकारी का जलवा बिखेरा है। रम्भा ने बालीवुड के अलावा भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया हैं। भोजपुरी के अलावा रम्भा ने तमिल, कन्नाड तथा मलयालम फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। साल 2010 में उन्होंन एक कैनेडियन बिजनेस मैन से शादी कर वह टोरेंटों में ही शिफ्ट हो गई थी।
फैंस आज भी गुनगुनाते हैं रभ्भा के यह गीत
बताते चले कि बालीवुड एक्ट्रेस रम्भा भले ही बालीवुड से दूरिया बना ली हो, लेकिन आज भी उनके फैंस उनके इन गीतों को गुन-गुनाते देखे जा सकते हैं। फिल्म जुड़वा का गाना तेरा आना तेरा जाना, क्योंकि मैं जूझ नहीं बोलता का सुनो मिया सुनो मिया, फिल्म बेटी नम्बर 1 का गाना तूने लिया जो मेरा चुम्मा जैसे गीत आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।