hanuman janmotsav 2022 wishes : लाल देह लाली लसे जैसे शानदार मैसेजों से दें अपने परिचितों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई
hanuman janmotsav 2022 wishes : 6 अप्रैल 2023 को देशभर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। बजरंगी बली का यह जन्मोत्सव पर्व हर वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने, उनकी उपासना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस दिन लोग वॉट्सएप में टेक्स्ट, इमेज, क्वोट्स, मैसेज, शायरी, भक्ती स्लोगन, भक्ती गीत आदि की मदद से हनुमान जन्मोत्सव की अपने करीबियों, रिश्तेदारों व परिचितों को बधाई देते हैं। ऐसे में यदि आप भी हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए मैसेज देख सकते हैं।
hanuman janmotsav 2022 wishes
लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
राम बिन अधूरे हैं हनुमान
उनके ह्रदय में बसते श्रीराम
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे ।।
hanuman janmotsav 2022 wishes
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन करूं
मैं आपको दिन रात वन्दन।।
जय हनुमान ज्ञान गुनगु सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजानी पुत्र पवन सुत नामा।।
जय श्री राम जय हनुमान!!
hanuman janmotsav 2022 wishes
चरण शरण में आये के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट सेरक्षा करो,
हे महावीर हनुमान।
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर।
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात ।।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।
Also Read- lehenga bridal : सारा अली खान अनन्या पाण्डेय जैसे लहंगा पहन आप दिखेंगी एकदम स्टाइलिश