Hansika Motwani Controversy: हंसिका मोटवानी पर एक समय पर ऐसे आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने उम्र से पहले जवां दिखने के लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन लिए थे. एक्ट्रेस ने इन्हीं आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है.
Hansika Hormonal Injections: हंसिका मोटवानी ने बहुत ही कम उम्र में बड़ी होकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कुछ ऐसा करने की अफवाह सामने आयी है आईये हम आपको पुरे सच से रूबरू करवाते है देखिये पूरी खबर हमारे साथ शाका लाका बूम-बूम सीरियल से घर-घर में फेमस होने वालीं हंसिका मोटवानी ने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया है. हंसिका मोटवानी ने फिल्म आप का सुरूर से बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया था लेकिन उस समय ऐसी अफवाहें सुनने को मिलीं कि एक्ट्रेस ने समय से पहले जवां दिखने के लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन लिए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हंसिका मोटवानी ने इन अफवाहों पर हमेशा के लिए ताला लगा दिया है.

यह भी पढ़े : – ये बाइक कंपनी पर गुस्साये लोग, बिक्री इतने प्रतिशत हुई कम जान कर रह जाओगे दंग
Hansika Motwani: ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन पर हंसिका मोटवानी ने खोली अपने राज की तिजोरी सामने आया हंसिका का सच
हंसिका (Hansika Motwani) भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में एक चैट में, हंसिका और उनकी मां मोना ने एक बार फिर उन अफवाहों को संबोधित किया कि एक्ट्रेस को ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन (Growth Hormone Injection) दिए गए थे ताकि वह बड़ी दिख सके. मां-बेटी की जोड़ी ने इससे पहले हंसिका के वेडिंग शो हंसिका के लव शादी ड्रामा में इस बारे में बात की थी.हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपनी मां के साथ बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में हिस्सा लिया था. जहां एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के बारे में कई बातें बताई हैं. जहां एक्ट्रेस ने हॉर्मोनल इंजेक्शन कंट्रोवर्सी को लेकर भी बात की है. हंसिका की मां ने हॉर्मोनल इंजेक्शन कंट्रोवर्सी पर कहा- शुरुआत में काफी दुख होता था, कितने सालों तक तो हम चुप ही रहे…हंसिका की मां ने फिर कहा- कौन सा इंजेक्शन. मुझे बता दो मैं टाटा-बिड़ला से अमीर हो जाऊंगी. तुमको भी देती हूं, उन्हें भी देती हूं और फिर मैं पैसे कमाती हूं. कौन-सी मां ऐसा कर सकती है? या कुछ औऱ क्या कोई ऐसा इंजेक्शन है जो आपकी हड्डियों को लंबा कर दे…?

यह भी पढ़े : – Traffic Rules: काला चश्मा लगा कर नहीं चलायी गाड़ी तो भरना पड़ेगा चालान, ये नियम जानते से सोच में पड़ जाओगे आप
Hansika Motwani: ‘मुझे टैटू से भी लगता है डर’
एक्ट्रेस ने कहा कि यह सब तब वापस आया जब उनकी शादी की सीरिज शुरू हुई और उन्होंने इसे शो में संबोधित किया. हंसिका की मां ने आगे सफाई देते हुए कहा, “हम इसे छिपाने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. आज तक, मैं इंजेक्शन नहीं ले सकती. मैं टैटू नहीं बनवा सकती क्योंकि मुझे सुइयों से डर लगता है. एक मां किसी के साथ ऐसा क्यों करेगी? यह बिल्कुल स्पष्ट है कि लोग आपकी तरक्की से जलते हैं लेकिन यह ठीक है.उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि मैं कहीं न कहीं कुछ सही कर रही हूं कि लोग अभी भी मेरे बारे में बात कर रहे हैं, बात कर’ते रहो.”