Nawazuddin Siddiqui Upcoming Movie Haddi: हड्डी में किन्नर बनने पर Nawazuddin Siddiqui ने महसूस किया कुछ ऐसा, जो उड़ा देगी आपकी रातो की नींद .बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक जो अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग के कारन लाखो दिलो पर राज करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतर कलाकार है. आप सभी तो जानते ही है की नवाजुद्दीन अपनी हर फिल्म में एक्टिंग से जान डाल देते है। बता दे की इस साल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हड्डी’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में नवाजुद्दीन आपको एक अलग अवतार में नजर आएंगे।
हड्डी’ फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाएंगे

आपको बता दे की इस साल रिलीज होने वाली बेहतरीन फिल्म हड्डी’ में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो अपने रोल में इस तरह मिल गए थे वो असल जिंदगी में भी ट्रांसजेंडर जैसे बाते और व्यव्हार करने लगे थे।
यह भी पढ़े: देसी भाभी ने गुल्लक फोड़ के हरियाणवी Song पर लगाए बेहतरीन ठुमके, वीडियो देख लोग भरने लगे आहे!
शूटिंग से पहले ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच रहे सिद्दीकी
इसी के साथ नवाजुद्दीन ने बताया की वे ‘हड्डी फिल्म के शूट से पहले, ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच जाकर उनके साथ रहा था कि ताकि मै समझ सकू की वे किस प्रकार रहते है। कैसा है उनका रहन सहन। उनका बोल चल सब कुछ अच्छे तरह से सिख सकू।
हड्डी में किन्नर बनने पर Nawazuddin Siddiqui ने महसूस किया कुछ ऐसा, जो उड़ा देगी आपकी रातो की नींद
मेंटली और फिजीकली रूप से थक चुके थे नवाज़ुद्दीन

इसके बाद नवाज़ुद्दीन आगे कहते है की फिल्म में शूटिंग करते करते मुझे ऐसा लगने लगा था की मैं एक औरत का रोल निभा रहा हूं.यह शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से थका देने वाला हुआ करता था. शूटिंग इतना प्रेसर और तनाव होता था कि ऐसा लगता था कि हे भगवान बस घर जा के सो जाऊं. फिल्म सूटिंग को लेकर भावुक हुए नवाज़ुद्दीन।
मेकअप में नए रूप में नजर आते है नवाजुद्दीन
‘नवाजुद्दीन ने बताया कि, ‘ उन्हें सिर्फ मेकअप में 3 घंटे लगा करते थे. जैसे जैसे उनका मेकअप होता था वो खुद मैं चेंज फील करते थे. मेरी चाल में बहुत ही सॉफ्टनेस आ गई थी, मैं सॉफ्ट अंडरगारमेंट्स पहना करता था. जब आप मुझे फिल्म में साड़ी पहने देखेंगे, तो मैं बता दूं मैंने इसे ठीक उसी तरह पहना था, जैसे एक औरत साड़ी को पहनती है. मेरे पास वही अंडरगारमेंट्स थे, जैसे पेटीकोट वगैरह. मैं सिर्फ खुद को चेंज करना चाहता था और अब नवाज नहीं बनना चाहता था. सोच भी बदलनी होती है.’
यह भी पढ़े:अपनी पत्नी को फर्श पर लिटाकर बेहद बोल्ड सीन करते नजर आया ये सुपरस्टार, वीडियो देख लोग हुए बेकाबू
कब रिलीज होंगी नवाजुद्दीन की हड्डी फिल्म
बता दें नवाजुद्दीन की इस साल ‘हड्डी’ के अलावा टीकू वेड्स शेरू फिल्म भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर मुख्य भूमिका ने नजर आएगी. हालाकिं इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन इस साल के अंत तक यह मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी।