Monday, December 11, 2023
Homeiplगुजरात टाइटंस के पास Final में खेलने का और एक मौका, हार्दिक...

गुजरात टाइटंस के पास Final में खेलने का और एक मौका, हार्दिक पांड्या ने की धोनी की जमकर तारीफ

 IPL 2023 UPDATE: गुजरात टाइटंस के पास Final में खेलने का और एक मौका, हार्दिक पांड्या ने की धोनी की जमकर तारीफ चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को हराकर 10वीं बार फाइनल में पहुंच गई सीजन 16 में मंगलवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में CSK ने GT टाइटन्स को 15 रन से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. CSK के खिलाफ मिली हार के बाद GT के कप्तान हार्दिक पांड्या निराश नज़र आए. हार्दिक पांड्या ने उस चूक को भी बयां किया जिसकी वजह से गुजरात टाइटन्स CSK को मात नहीं दे पाई.

हार्दिक पांड्या ने माना कि उनकी टीम से कुछ बड़ी गलतियां हुईं. गुजरात के कप्तान ने कहा, गेंदबाजी में हम काफी हद तक बेहतर रहे. लेकिन कुछ गलतियां हम पर भारी पड़ गई. जिस तरह की गेंदबाजी हमारी थी उस हिसाब से हमने 15 रन ज्यादा खर्च कर दिए. काफी हद तक हमने बहुत सही चीजें की. बीच में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. हम हमारे प्लान लागू कर रहे थे.

यह भी पढ़े- 5G की दुनिया में कहर बरसाने आ गया Motorola का स्मार्टफोन, बिना तार के लगालो चार्ज

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, हमें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. हमारे पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. हम उस पर फोकस करेंगे. ये सीजन हमारे लिए बहुत ही अच्छा रहा है.”

पांड्या ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ

पांड्या ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ गुजरात टाइटंस की पारी का छठा ओवर चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से महीश तीक्षणा डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। उस गेंद को डालने से पहले एमएस धोनी ने फील्ड में कुछ बदलाव किया ऐसे में टाइटंस के कप्तान एक अहम मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद हार्दिक ने कहा धोनी की सबसे बेहतरीन बात उनके द्वारा गेंदबाजों का इस्तेमाल करना है. वो ये तय कर देते हैं कि जीत दर्ज करने के लिए आपको 10 रन एक्सट्रा बनाने होंगे.

यह भी पढ़े- iPhone की नैया डूबा देगा Realme का शानदार फ़ोन जबरदस्त फीचर्स के साथ लाजवाब खुबिया

गुजरात के पास है और एक मौका

हार्दिक पंड्या ने कहा की जिंदगी में दुःखी होना ठीक नहीं. हमने 15 रन ज्यादा खर्च किए और बल्ले से भी हम बेहतर नहीं कर पाए.अगर हम अगला मुकाबला जीतने में कामयाब रहते हैं तो फाइनल में CSK का सामना करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप करके क्वालीफायर वन का टिकट हासिल किया था. हालांकि गुजरात के पास क्वालीफायर टू खेलने का मौका है. 26 मई को क्वालीफायर टू खेला जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group