Monday, May 29, 2023
HomeSportsIPL 2022 के विजेता और उपविजेता आज होंगे आमने सामने राजस्थान रॉयल्स...

IPL 2022 के विजेता और उपविजेता आज होंगे आमने सामने राजस्थान रॉयल्स फाइनल के हार का बदला लेने उतरेगी आज इस प्लेइंग 11 के साथ

IPL 2022 के विजेता और उपविजेता आज होंगे आमने सामने राजस्थान रॉयल्स फाइनल के हार का बदला लेने उतरेगी आज इस प्लेइंग 11 के साथ IPL 2023 में गुजरात और राजस्थान की ये पहली टक्कर होगी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 23वां मुकाबला रविवार शाम गत विजेता गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की है और अच्छी क्रिकेट खेल रही हैं। दोनों टीमें अबतक खेले 4 मैच में तीन में जीत और एक में हार दर्ज की है। दोनों के खाते में 6-6 अंक हैं। राजस्थान नेट रन रेट के आधार पर पहले और गुजरात तीसरे पायदान पर काबिज है। कहते हैं हाऊ इस द जोश? ये सवाल इन दोनों टीमों से अगर पूछेंगे तो जवाब मिलेगा सुपर हाई. हो भी क्यों ना.दोनों जीत के रथ पर जो सवार हैं. गुजरात वाले पिछले मैच में पंजाब किंग्स का घर फतेह किए हैं. वहीं कमाल करते हुए राजस्थान की सेना ने धोनी की टीम को 15 साल बाद चेन्नई में हराया.

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स

IPL 2023 में गुजरात और राजस्थान की ये पहली टक्कर होगी. वहीं इस सीजन दोनों टीमों का ये 5वां मैच होगा. इससे पहले खेले 4-4 मुकाबलों में दोनों ने ही 3-3 मैच जीते हैं. यानी कोई किसी से कम नहीं है. इनके बीच अगर पॉइंट्स टैली में थोड़ा फर्क नजर आता है तो वो बस रन रेट का है, जिसमें राजस्थान आगे है

यह भी पढ़े : – LSG VS PBKS: लखनऊ की हार के बाद बौखलाए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

IPL में गुजरात- 3, राजस्थान-0

IPL में दोनों टीमें चौथी बार आपस में टकराती दिखेंगी. इससे पहले खेले तीनों ही मुकाबलों में जीत गुजरात टाइटंस को मिली है. यानी पलड़ा जो है वो पूरी तरह से आंकड़ों के मुताबिक गुजरात की टीम का भारी है. गुजरात के 100 फीसद रिकॉर्ड वाले इसी फीगर को राजस्थान की टीम आज बदलने उतरेगी

यह भी पढ़े : – MS DHONI की मृ’तक प्रेमिका प्रियंका झा दिखती थी बेहद खूबसूरत, खूबसूरती के आगे फ़ैल है बॉलीवुड की हसीनाएं, देखिये तस्वीरें

IPL 2022 के विजेता और उपविजेता आज होंगे आमने सामने राजस्थान रॉयल्स फाइनल के हार का बदला लेने उतरेगी आज इस प्लेइंग 11 के साथ

IPL 2022 के विजेता और उपविजेता आज होंगे आमने सामने राजस्थान रॉयल्स फाइनल के हार का बदला लेने उतरेगी आज इस प्लेइंग 11 के साथ अहमदाबाद में कई तरह की पिच बनाई गई हैं कुछ पिच लाल रंग की मिट्टी से बनी हैं और कुछ काली मिट्टी से। लाल रंग की मिट्टी वाली पिच पर गेंदबाजों को उछाल मिलता है जबकि काली मिट्टी वाली पिचें स्पिनर्स के लिए कारगर हैं। इस मैदान पर साल 2011 ले अबतक आईपीएल में 9 में से 2 मैच में टीमें लक्ष्य का बचाव कर पाने में सफल रही हैं। इस दौरान पहली पारी का औसत मैच विनिंग स्कोर 175 रहा है। हालांकि गुजरात और कोलकाता के बीच खेला गया पिछला मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था। ऐसे में इस मुकाबले में भी पहले से चौकों छक्कों की बारिश होती दिख रहेगी है।

अहमदाबाद में होगा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराने के बाद राजस्थान के हौसले भी बुलंद हैं. लेकिन, बुलंद हौसलों के साथ उसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और उसके मिजाज को भी भांपना होगा. गुजरात की टीम का ये होम ग्राउंड है और इस सूरत में उसे यहां पटकनी देना आसान नहीं रहने वाला. लेकिन मुश्किल भी नहीं है. और, कूल दिखने वाले उसके कप्तान संजू सैमसन ये बात जानते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group