ग्राम कोरबा की एक दिल दहला देने वाली घटना आयी सामने, जमीं पर सो रही 12 वर्षीय किशोरी को सांप ने काटा कोरबा गांव में रहने वाली किसोरी को जिस साप ने काटा वो साप काफी जहरीला था जिसके डसने से बारह वर्षीय किशोरी उसके जहर को बरदास नहीं कर पायी शुक्रवार की सुबह करीब चार की यह घटना बताई जा रही है बारह वर्षीय किशोरी के परिजन उसे लेकर जल्दी से जल्दी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी
कोरबा के जंगल में काफी मात्रा में साप है जो की बाहत जहरीले भी है और खतरनाक भी जिसके चलते गांव वालो को काफी सतर्कता से रहना पड़ता है
ग्राम कोरबा की एक दिल दहला देने वाली घटना आयी सामने, जमीं पर सो रही 12 वर्षीय किशोरी को सांप ने काटा नहीं बची जान

परिजनों ने किशोरी को जिला अस्पताल ले गया पर उसकी जान नहीं बचा पाए हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के शरीर में जहर का फैलाव होने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी. जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी की. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुर्पूद कर दिया गया . 12 वर्षीय मासूम की मौत होने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.
यह भी पढ़े : – HYUNDAI दे रहा है इन धांसू कारों पर धमाकेदार ऑफर, शानदार ऑफर देख हो जाएगा दिल खुश
ग्राम कोरबा के जंगल में हर साल किसी न किसी की मौत होते रहती है और गांव वालो को बहुत सतर्कता से रहना पड़ता है जंगल से घिरे कोरबा जिले में सर्प दंश से हर साल कई लोगों की मौत होती है. जानकारी के अभाव में पीड़ित समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते जिससे उनकी जान चली जाती है. यहां के जंगलों में किंग कोबरा जैसे जहरीले सांप भी मिलते हैं.