Monday, May 29, 2023
HomeTechगूगल मैप का नया फीचर काफी बवाल काट रहे है हर तरफ...

गूगल मैप का नया फीचर काफी बवाल काट रहे है हर तरफ मची धूम, 3D में देख सकते है रास्ता देखिये न्यू फीचर…..

गूगल मैप का नया फीचर काफी बवाल काट रहे है हर तरफ मची धूम, 3D में देख सकते है रास्ता देखिये न्यू फीचर…..

Google maps new feature: गूगल मैप्स का आज के समय में हर कोई किसी न किसी तरह से इस्तेमाल करता है हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो गूगल मैप्स चलाते समय कुछ प्रोब्लम्स में आ जाते हैं लेकिन हाल ही में गूगल इवेंट 2023 में मैप्स के लिए एक कमाल के फीचर को रोल आउट किया गया है. देश के कुछ चुनिंदा शहरों में गूगल के द्वारा लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. इस फीचर की शुरूआत 15 शहरों से होने वाली है जो चलिए जान लेते हैं इस फीचर में क्या कुछ देखने को मिल सकता है.

इन शहरो के लोगो को मिलेंगा फायदा

खबर के मुताबिक गूगल के द्वारा आने वाले कुछ माह में ये फीचर पेश किया जाएगा. इसके जरिए एंड्रॉयड और आईओस पर आप लाभ ले सकेंगे. इसका इस्तेमाल पैदल चलते वक्त या साइकिल से चलते वक्त इस्तेमाल कर सकेंगे. ये फीचर अम्स्टरडम, बर्लिन, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, मायामी, सिएटल, टोक्यो, लॉस एंजिल्स, पेरिस सैन फ्रांसिस्को, सैन जॉस, लंदन शहरों में शुरू होगा.

यह भी जानिए :- COBRA KING:- रोमांटिक हुआ सांप का जोड़ा, घंटो चलती रही प्रेम लीला, वायरल वीडियो जानिए पूरी खबर…..

ऐसे करता है काम

गूगल का ये फीचर Immersive View तकनीक पर आधारित है. इसकी जानकारी गूगल बीते साल दी थी. हालांकि इसे अब एक साल बाद यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है. ये तकनीक पैदल चलने वाले लोगों के लिए पहले से ही एयररियल छवि बनाने का काम करती है. यात्रा करने से पहले ही ये एक डिजिटल मॉडल बनाने का काम करता है. Immersive View for Routes के जरिए किसी भी रास्ते का पुर्वलोकन करने का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा. इसके जरिए मौसम का भी पुर्वानुमानम लगा सकेंगे.

इन परेशानियों में आएँगी कमी

गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते वक्त पहले लोगों को तमाम दिक्कतें आती हैं. लेकिन अब लोगों को पहले की अपेक्षा कम दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा. इसके तहत किसी भी लोकेशन पर जाने के लिए हमें 3 डी में पिक्चर्स देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़िए :- अब स्मार्टफोन की कीमत पर घर लाए मारुती की ये न्यू कार, 32KM के जबरदस्त माइलेज के साथ, देखिये क्या है ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group