Sunday, June 4, 2023
HomeTrendingशराब के शौकीन लोगो के लिए खुशखबरी, शराब हुई सस्ती आधे भाव...

शराब के शौकीन लोगो के लिए खुशखबरी, शराब हुई सस्ती आधे भाव में मिलेगी बोतल

शराबियों के लिए बड़ी खुशखबरी , मई के महीने में सस्ती हुई शराब जानिए नए रेट देश भर में शराब की कीमतों की बात की जाए तो शराब की इन वैरायटी में गिरावट दर्ज की गई है आइए जान लेते हैं विस्तार से बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत इस साल कई ब्रांड की शराब की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।इन ब्रांड की कीमतों मे 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी आई है। बीयर के दाम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर की कीमत 130 रुपये जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है। मध्यप्रदेश में सरकार ने आहाते भी बंद कर दिए है कितने हो सकते हैं भाव।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में गिरावट हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया आइए जान लेते ह।

  1. मैक डॉवेल- 630 -500
  2. रॉयल स्टैग- 830 – 750
  3. ब्लैंडर्स प्राइड- 1080  – 940
  4. 100पाइपर्स- 1740 – 1380
  5. ब्लैक डॉग – 1740 – 1380

ऊपर सूची में इन ब्रांडों के भाव में जो कमी दर्ज की गई है आप देख सकते हैं ब्रांड 8PM की बोतल में कमी आयी हैं जो बोतल पहले 560 में आती थी वो अब 500 रु में बाजार में मिलेगी। ₹830 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी और ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी। बात करे बीयर की तो इसके रेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया स्ट्रॉन्ग बीयर 140 रुपए प्रति नग है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group