Golu Funny Jokes : गोलू की गोद में लेटी पापा की परी प्यार से बोली अगर मुझे कोई लाइन मारे तो तुम क्या करोगे…..पड़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Golu Funny Jokes : गोलू की गोद में लेटी पापा की परी प्यार से बोली अगर मुझे कोई लाइन मारे तो तुम क्या करोगे…..पड़े मजेदार चुटकुले
गोलू की गोद में लेटी पापा की परी प्यार से बोली:
लड़की-अगर मुझे कोई लाइन मारे तो तुम क्या करोगे?
गोलू: कुछ और पूछ लो…
लड़की: बताओ ना मेरा सोना बाबू…
गोलू: मैं बोलूंगा, भाई! लाइन क्या मार रहा है।
दम है, तो एक बार डिनर पर लेकर जा…
फिर तुम्हें पता चलेगा।
पापा की परी को पालना कितना है मंहगा।

यह भी पढ़े : – Bhabhi Devar जवानी का दर्द ना तकिया समझती है ना रजाई समझती है देवर का दर्द सिर्फ….भौजाई, पड़े मजेदार चुटकुले
शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से गोलू ने पूछा…
गोलू: एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
गोलू: ये क्या है ?
पत्नी: मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर गोलू ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला: सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी: चार किलो चावल बेच दिए।
सदमे में गोलू..!!😜😂😂😂😛🤣

गोलू ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग में हूं,
बाद फोन करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया..
पड़ोसन: क्या आप फ्री हो, डिस्टर्ब तो नहीं किया?
गोलू: बोलिए, हुकम कीजिए।
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं, पर आपकी पत्नी को काम है लो बात कीजिए।
पत्नी: शाम को घर आओ तो iodex लेते आना…!!😜😂😂😂😛🤣