Gold Silver Price Today: अभी भी थामे हुए है सोने चाँदी के भाव जल्द करे ख़रीदी जानिए आज का भाव
Gold Silver Price Today: लगातार सराफा बाजार में मंदी के बाद बीते रोज कुछ उछाल देखने को मिला था. लेकिन, आज फिर बाजार भाव थम गए हैं. bankbazar.com के अनुसार जानिए और आज सोने के दाम और चांदी के भाव फिर करिए खरीदी.
Gold Silver Price Today: आज 22 मई 2023, दिन सोमवार को सराफा बाजार में स्थिरता दिखी है. कल की उछाल के बाद आज सोने के दाम थम गए हैं. वहीं चांदी की कीमतों में भी ब्रेक लगा है. ऐसे में शादियों के सीजन में गहने खरीदने का ये सही मौका है. क्योंकि, हर दिन बाजार में भाव बढ़ते ही जा रहे हैं. खरीदी से पहले यहां bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लेटेस्ट रेट क्या हैं?
सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के दाम पर ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव
यह भी जानिए : Skin Care tips : इस तेल को लगते ही दो दिनों में लौट आएगी आपकी खूबसूरती, जानिए इस तेल का राज
24 कैरेट के भाव
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,999 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,992 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,990 रुपये

22 कैरेट के भाव
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,713 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,704 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,130 रुपये
यह भी जानिए : Trending : ऐसा स्थान जहां आये मेहमानों के साथ पत्नियों को सुलाया जाता है, ये अजब-ग़जब परम्परा जान के आप के भी उड़ जाएगें होंश
चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से कमी आ रही थी. आज बाजार में चांदी कल के दाम पर बिकेगी. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.
– 1 ग्राम चांदी की कीमत 79 रुपये है
– 1 किलो चांदी की कीमत 79,000 रुपये है