Monday, May 29, 2023
HomeTrendingGold Price Today : सोना और चांदी के भाव में आई भरी...

Gold Price Today : सोना और चांदी के भाव में आई भरी गिरावट, 10 ग्राम सोने के दाम सुन लोग खुशी से नाचने लगे देखिये आप भी क्या है नए दाम

सोना और चांदी के भाव में आई भरी गिरावट, 10 ग्राम सोने के दाम सुन लोग खुशी से नाचने लगे देखिये आप भी क्या है नए दाम

Gold Price Today : दोस्तों आपको बता दे की, भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60373 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 74359 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60593 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60373 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

देखिये आज के है सोने चांदी की कीमत

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60131 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55302 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45280 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35318 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74359 रुपये की हो गई है.

शुद्धता के हिसाब से जानिए सोने के तजा रेट

अगर आप देश के मेटल मार्केट्स पर सोने का क्राउन रेट जानना चाहते हैं तो अब देर न करें। सोना खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता पता कर लें, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। IBJA के मुताबिक, बुधवार सुबह 995 सोना 60,131 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, 916 सोने की कीमत 55,302 रुपए थी। इसके साथ ही 750 फाइन सोने का भाव 45280 रुपये तय किया गया। साथ ही 585 फाइन सोना गिरकर 35318 रुपये पर आ गया।

यह भी जानिए :- 55 का दूल्हा और 25 की दुल्हन, इस शादी की हो रही जमकर तारीफ जाने पूरी जानकारी…….

देश के महानगरों में आज सोने का रेट (Gold Price)

⇒ दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 61,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

⇒ मुंबई में 24 कैरेट सोना 60,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

⇒ कोलकाता में 24 कैरेट सोना 60,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

⇒ चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार बनाने में होता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.

यह भी पढ़िए :- Post office bharti : जल्दी करे, पोस्ट ऑफिस में आई नई भर्ती, जल्द से जल्द करे आवेदन, जानिए पूरी जानकारी…..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group