Gold Silver Rate Today: Gold Price Today: आज खरीदे सस्ता सोना! नहीं बढ़ा सोने का भाव, जानिए आपके के शहर में 10 ग्राम गोल्ड और सिल्वर का रेट आजकल सोने और चांदी खरीदने के बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता है. इतने बाद गए है इनके रेट लेकिन इतने दिनों बाद आज 18 अप्रैल 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार में स्थिरता नजर आ रही है BankBazar.Com के मुताबिक, आज गोल्ड के रेट में कोई बदलाव नहीं आया.वह कल के भाव पर ही कारोबार कर रहा है।
जाने मध्यप्रदेश के इन शहरो में क्या है सोने-चाँदी के भाव

भले ही सोने की कीमतों में कोई तेजी नहीं आयी है लेकिन आज चांदी के दाम थोड़े बढ़ गए हैं. तो आइये जानते है आज मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर , बिलासपुर का लेटेस्ट रेट क्या हैं? कितनी कीमत पर ट्रेंड कर रहा है सोना और चाँदी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज का 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के ही रेट यानी की 59,620 रुपये में बिकेगा. देखिये कुछ इस तरह रहेंगे आज 24 कैरेट और 22 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के गोल्ड के भाव.
Gold Price Today: आज खरीदे सस्ता सोना! नहीं बढ़ा सोने का भाव, जानिए आपके के शहर में 10 ग्राम गोल्ड और सिल्वर का रेट
24 कैरेट गोल्ड के भाव (Gold Price Today )
- 1 ग्राम स्टैंडर्ड गोल्ड 24 कैरेट का भाव- 5,962 रुपये
- 8 ग्राम स्टैंडर्ड गोल्ड24 कैरेट का भाव – 47,696 रुपये
- 10 ग्राम स्टैंडर्ड गोल्ड 24 कैरेट का भाव – 59,620 रुपये
22 कैरेट के भाव
- 1 ग्राम 22 कैरेट प्योर गोल्ड की कीमत – 5,678 रूपये
- 8 ग्राम-22 कैरेट प्योर गोल्डकी कीमत – 45,424 रुपये
- 10 ग्राम 22 कैरेट प्योर गोल्ड कीमत – 56,780 रुपये
चांदी के रेट (Chandi Ke Dam Bdhe)

इसी के साथ आज 18 अप्रैल को चांदी की कीमतों में थोड़ी तेजी आई है। अगर हम चांदी के बढे हुए की बात करें तो कल के मुकाबले थोड़ी महंगी हो गई है. इससे एक बार फिर चांदी की कीमते उचाई की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. देखिये आज के चाँदी के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.
आज का चांदी का भाव
आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.6 रुपये है
81,600 रुपये है आज 1 किलो चांदी की कीमत
सोनार हमसे बाजार बह्व से अधिक पैसा क्यू लेते है
आप जब भी गोल्ड या सिल्वर की खरीदी करने जाते है तो अक्सर यही सोचते होंगे की सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको इस बात को जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव शुद्ध धातु की होती है. ये गहनों का भाव नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है. और आपको उतनी ही कीमत चुकानी पड़ती है।
22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या होता है अंतर
अगर हम बात करे की 22 और 24 कैरेट सोने में कितना अंतर होता है तो आपको बता दे की 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है और 22 कैरेट गोल्ड लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. बता दे की 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किये जाते है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. जो आभूषण निर्माण के काम में नहीं आ सकता है।