God Father Teaser : चिरंजीवी के साथ सलमान खान का धमाकेदार एक्शन, गॉडफादर का टीजर रिलीज

God Father Teaser : चिरंजीवी के साथ सलमान खान का धमाकेदार एक्शन, गॉडफादर का टीजर रिलीज

God Father Teaser : साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार चिरंजीवी (chiranjeevi) की अपकमिंग फिल्म गॉडफादर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में सभी किरदारों से रूबरू कराया गया है।

God Father Teaser : साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार चिरंजीवी (chiranjeevi) 22 अगस्त 2022 को 67 साल के हो जाएंगे। चिरंजीवी के जन्मदिन के मौके पर गॉडफादर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। गॉडफादर फिल्म एक एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। जिसका बज लम्बे समय से बना हुआ हैं। अब फिल्म का एक शार्ट टीजर रिलीज हुआ है। जिसमें सभी किरदारों से रूबरू करवाया गया है। फिल्म का टीजर कई भाषाओं में रिलीज हुआ है। जो बेहद धांसू हैं। टीजर में नयनतारा सलमान खान एवं चिरंजीवी दिखाई दिए हैं।

God Father Teaser

सलमान के साथ चिंरजीवी का जर्बदस्त एक्शन

गॉडफादर फिल्म के टीजर में सलमान खान एवं चिरंजीवी (chiranjeevi) का जर्बदस्त एक्शन देखने को मिला है। सलमान खान के टीजर में बाइक से एक्शन करते दिखाई देते हैं। बाद में वह चिंरजीवी के साथ एक धमाकेदार एंट्री मारते हुए नजर आते हैं। टीजर को तेलुगु एवं हिन्दी डब में रिलीज किया गया है।

God Father Teaser :

क्या है टीजर में खास

गॉडफादर फिल्म के टीजर की शुरूआत बैकग्राउंडर से होती है कि किस तरह से 20 साल तक गॉड फादर के किठाने का पता नहीं चला। लेकिन बाद यह 6 साल पहले सीन में वापस लौट आया जिससे आम लोग अब ज्यादा खुश नहीं हो सकते हैं। चिरंजीवी (chiranjeevi) का लुक एक्शन के साथ रिवील किया गया है। जिसे नेता मरवाना चाहते हैं दूसरी ओर पुलिस उसे पकड़ना चाहती है। लेकिन वह इन सभी लोगों से दूर है। क्योंकि उसे दुनिया के सबसे बड़े डॉन सलमान खान का सपोर्ट मिला हुआ है।

बात करें सलमान खान की तो वह बाइक से एंट्री लेते हैं। इस दरम्यान वह कहते है कि लग रहा है कि बड़ी प्लानिंग चल रही है। इस छोटे भाई को भूलना नहीं। कहे आ जाता हूं। आगे वह चिरंजीवी के साथ एक खुली जीप में एंट्री लेते हैं।
बता दें कि गॉड फादर फिल्म मलयालम फिल्म लूसीफर का रीमेक है। तो वहीं यह पहला मौका होगा जब सलमान किसी तेलुगू फिल्म में नजर आएंगे। गॉड फादर फिल्म इसी साल दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में चिरंजीवी, सलमन खान व नयन तारा अहम किरदार में नजर आएंगे।

Also Read- Vaastu Tips : जीवन में यह बदलाव करने से खुलने लगते है तरक्की के मार्ग, बढ़ने लगता है बैंक बैलेंस

Also Read- Realme 9 5G स्मार्टफोन यहां से खरीदे सिर्फ 555 रूपए में, जाने ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *