GKP Printing Share ने दो साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 13 रूपए से बढ़कर 221 रूपए पार

GKP Printing Share ने दो साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 13 रूपए से बढ़कर 221 रूपए पार

जीकेपी प्रिंटिंग शेयर (GKP Printing Share) ने बीते 6 माह में 60 फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट दिया है। इस शेयर में पिछले दो सालों में जिस किसी ने भी एक लाख निवेश किया होगा आज वह 34 लाख के करीब का मालिक होगा। कंपनी अब बोनस शेयर देने की भी तैयारी में है।

जीकेपी प्रिंटिंग पैकेजिंग इंडस्ट्री (GKP Printing Share) से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी है। जिसने निवेशकों को अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 60 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर में जिस किसी ने भी 2 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब वह 34 लाख रुपये से ज्यादा का मालिक हो गया होगा। जीकेपी प्रिंटिंग अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। खबरों की माने तो कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1.1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। पिछले 1 महीने में जीकेपी प्रिंटिंग के शेयरों ने 25 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।

सालभर में बनाया लखपति

जीकेपी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग का शेयर (GKP Printing Share) 16 जुलाई 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 26.70 रुपये के स्तर पर था। जो 18 जुलाई 2022 को बीएसई में 221.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यदि इस दरम्यान किसी ने सालभर पहले जीकेपी प्रिंटिंग के शेयरों (GKP Printing Share) में 1 लाख रुपये लगाए होते तो कंपनी के 3745 शेयर उसे मिले होते। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में बोनस शेयर दिया है, ऐसे में कुल शेयरों की संख्या 7490 होती। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2022 को बीएसई में 221.55 रुपये के कारोबार पर बंद हुआ। ऐसे में एक लाख किया गया निवेश 16 लाख रूपए में बदल गया होता।

2 साल में बनाया 34 लाख

इसी तरह यदि दो साल पहले यानी कि 17 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 12.85 रुपये कीमत पर शेयर कारोबार कर रहा था। इस दरम्यान किसी ने एक लाख रूपए निवेश किए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो आज एक लाख रूपए की वैल्यू 34 लाख रूपए से ज्यादा में बदल गई होती। क्योंकि जीकेपी प्रिंटिंग के शेयरों (GKP Printing Share) में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 7782 शेयर मिलते। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में बोनस शेयर 1.1 के रेशियो में बोनस शेयर भी दिया था। ऐसे में टोटल शेयरों की संख्या 15564 होती। जीकेपी प्रिंटिंग के शेयर (GKP Printing Share) 18 जुलाई 2022 को 221.55 रुपये पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़े:-

Satna Mayer 2022 : सतना के मेयर बने योगेश ताम्रकार, कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से हराया

LIC jeevan shiromani plan : महज 4 वर्षो में करोड़पति बना देगी LIC की यह सबसे शानदार पॉलिसी

सस्ते स्मार्टफोन की कीमत मिल रही Hero HF 100 STD Bike, माइलेज 83 KM प्रतिलीटर

Hrithik Roshan संग लिपलॉप करना Aishwarya Rai को पड़ गया था भारी, अभिषेक बच्चन ने उठा लिया यह कदम

Shiba Inu के 14 करोड़ टोकन डेड वॉलेट में ट्रांसफर, जाने कितने सकुर्लशन में हैं टोकन

Priyanka Chopra ने एक बार अभिषेक बच्चन की कर दी थी हालत खराब, पूरा किस्सा जान उड़ जाएंगे तोते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *