GF-BF jokes : बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे…बॉयफ्रेंड- सुनो जरा…गर्लफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात….पड़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
GF-BF jokes : बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे…बॉयफ्रेंड- सुनो जरा…गर्लफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात….पड़े मजेदार चुटकुले
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे…
बॉयफ्रेंड- सुनो जरा…
गर्लफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं।
बॉयफ्रेंड- ठीक है।
गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो।
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम।

एक बार गटरू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर – कौन सा ग्रुप है आपका?
गटरू- जी नादां परिंदे।
डॉक्टर- ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, ‘व्हाटसएप के कीड़े।

एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी
लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में?
लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी।
लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो।
लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी।
लड़का बेहोश

पप्पू- तुम्हें इंटरनेट चलाना आता है?
गप्पू- दोस्त नहीं… मुझे तो नहीं आता, तुम चलाना और मैं पीछे बैठ जाऊंगा।