GF BF Jokes: गर्ल फ्रेंड-बॉय फ्रेंड के मजेदार जोक्स आपको हँसा-हँसा के कर देंगे पगाल जैसा की आप सब जानते है की रोज मर्रा की जिंदगी से काम काज में दिन भर रहने के बाद हर कोई परेशान हो जाता है जिससे अपना मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए हसना भी जरुरी होता है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए आपके लिए ले आये है मजेदार जोक्स जिसे पढ़ कर आप हस हस कर हो जायेगे लोट पोट तो आईये पड़ते है मजेदार जोक्स
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेक-अप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी।
लड़के के होश उड़ गए
*****************************************************

पप्पू पिंकी से- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता?
पिंकी- यह मेरी ऑफिस यूनिफार्म है बेरोजगार आदमी।
*****************************************************
चिंटू अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया।
वहां, एक आदमी सिगरेट पी रहा था।
चिंटू- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं।
हमारे माता-पिता हमारे साथ हैं।
आदमी- तो क्या हुआ।
चिंटू- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का।

लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा।
लड़का- (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।
लड़का- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।

*****************************************************
बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना।
संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए।
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए।
रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा।
यह भी पढ़े : – Devar Bhabhi latest jokes: देवर-भाभी के ये मजेदार चुटकुलों को पढ़कर हंसते- हंसते हो जाओगे लोट पॉट

*****************************************************
पति- क्या देख रही हो?
पत्नी- कुकिंग शो।
पति- दिन भर कुकिंग शो देखा करती हो, खाना बनाना तो फिर भी नहीं आया तुम्हें।
पत्नी- आप भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते रहते हैं, तो कौन सा करोड़पति बन गए।