रियल मी (Realme Washing Machine) अब ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सेगमेंट में उतर चुका है और इसको लेकर उन्होंने अपनी नई टैक्लाइफ रेंज की घोषणा की है. जिसके अंतर्गत यह सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सेगमेंट का विस्तार कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस वॉशिंग मशीन के बारे में.
इस नई रेंज की सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन (Realme Washing Machine) आपको फ्लिपकार्ट पर 8 KG और 8.5 KG वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली है जिसकी अनुमानित कीमत ₹10990 रहने वाली है. यह सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन टॉप लोड लाइन अप के साथ ही जिद्दी दागों को छुड़ाने की क्षमता रखती है. इस वॉशिंग मशीन में जेटस्ट्रीम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. फाइव स्टार रेटिंग वाली यह वॉशिंग मशीन एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में भी काफी अच्छी है और इसे आप ऑनलाइन पोर्टल फ्लिपकार्ट पर सिर्फ ₹528 मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं.
बात करें इस वाशिंग मशीन के टेक्निकल पार्ट की तो यह लगभग 1400 आरपीएम स्पीड करती है. साथ ही इसके अंदर एयर ड्राई टेक्नोलॉजी, हार्ड वॉटर वॉश और कॉलर स्क्रबर जैसी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है जो आपके कपड़े के हर रेशे की अच्छे तरीके से धुलाई सुनिश्चित करती है. रियल मी का यह दावा है कि वाशिंग मशीन इंडस्ट्री के अंदर यह सबसे अधिक टिकाऊ प्लास्टिक से बनी हुई है जो इसकी लंबी उम्र को सुनिश्चित करती है.
लॉन्चिंग से पहले ही इस के सीईओ का कहना है कि टैक्लाइफ वाशिंग मशीन की हमारी नई रेंज आपको बैक्टीरिया फ्री धुलाई प्रदान करती है और फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करके सभी उपभोक्ताओं के लिए इसे उपलब्ध कराने की खुशी है. इस लॉन्च के साथ ही स्मार्ट होम केटेगरी में रियल में आगे बढ़ता जा रहा है और जल्द ही भारत का नंबर वन लाइफस्टाइल ब्रांड बनने की कोशिश जारी है. आपका इस वॉशिंग मशीन के बारे में क्या सूचना है हमें जरूर बताइए.
Also Read- सिर्फ ₹15000 में मिल रही है Hero Splender plus, यहां देखिए पूरी डिटेल