यदि आप लखपति बनना चाहते हैं तो Post Office के पास एक शानदार स्कीम है। जिसमें आप प्रतिमाह 12,500 रूपए निवेश करके मैच्योरिटी में 41 लाख रूपए के मालिक बन सकते हैं।
Post Office की जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं वह पीपीएफ योजना (PPF Skim)। जिसे किसी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस दोनों जगह से लिया जा सकता है। पीपीएफ में निवेश (PPF Investment) एक लम्बी अवधि के लिए होता है जिससे एक बड़ा पैसा बनाया जा सकता है। इस योजना में निवेश सबसे सुरक्षित है। जो बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता है। इस योजना की ब्याज दरें सरकार तय करती है। जिसकी तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है। पोस्ट ऑफिस फिलहाल पीपीएफ योजना में 7.1 फीसदी की ब्याजदर देता है।
पीपीएफ योजना (PPF) का खाता किसी बैंक अथवा Post Office में खोला जा सकता है। यह खाता सिर्फ 500 रूपए से खोला जा जा सकता है। जिसमें साल में 1.5 लाख जमा किए जा सकते हैं। पीपीएफ योजना की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है। जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
12,500 निवेश से बनेंगे लखपति
यदि आप पीपीएफ खाते (PPF Account) में प्रतिमाह 12,500 रूपए निवेश करते हैं और इस निवेश को 15 साल तक बनाए रखते हैं तो आपकी कुल जमा रकम 22.50 लाख होगा। जिसमें आपको 18.18 लाख रूपए ब्याज मिलेगा। यानी कि 15 साल की मैच्योरिटी की स्थिति में आपको कुल 40.68 लाख रूपए मिलेंगे।
बता दें कि यह गणना अगले 15 सालों तक 7.1 फीसदी की ब्याजदर के हिसाब से की गई हैं। यदि ब्याजदर में परिवर्तन होता हैं तो परिपक्वता राशि में परिवर्तन हो सकता है। पीपीएफ योजना (PPF Skim) में आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। यदि आप साल में 1.50 लाख रूपए इसमें निवेश करते हैं तो किसी भी प्रकार का टैक्स वसूल नहीं किया जाता है। ज्यादा निवेश पर टैक्स का प्रावधान हो सकता है।
Also Read- 16 रूपए से 270 रूपए पार पहुंचा अडानी गु्रप का यह शेयर, निवेशकों को दिया अब तक तगड़ा रिटर्न
Also Read- Post Office Skim : 60 साल पार सीनियर सिटीजन को हर माह मिलेगा 9,000 रूपए, जाने लाभ लेने की प्रक्रिया