Friday, September 22, 2023
HomeDesi JugaadDesi jugaad गांव के देसी बालक ने खटिया के जुगाड़ से बना...

Desi jugaad गांव के देसी बालक ने खटिया के जुगाड़ से बना ली 4 व्हीलर , पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पहुंचा पंप, देसी खटिया गाड़ी देख भौचक्के रह गए लोग

Desi jugaad गांव के देसी बालक ने खटिया के जुगाड़ से बना ली 4 व्हीलर , पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पहुंचा पंप, देसी खटिया गाड़ी देख भौचक्के रह गए लोग इस वाहन को बनाने के लिए खटिया, साइकिल के पहिए और कार के स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। जी हां, चारपाई के चारों पायों के पास पहिए लगाए गए हैं। एक तरफ हैंडल और रेस आदि को सेट किया गया है। जबकि दूसरी तरफ एक मोटर लगी है।

Desi jugaad गांव के देसी बालक ने खटिया के जुगाड़ से बना ली 4 व्हीलर , पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पहुंचा पंप, देसी खटिया गाड़ी देख भौचक्के रह गए लोग

Desi jugaad गांव के देसी बालक ने खटिया के जुगाड़ से बना ली 4 व्हीलर , पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पहुंचा पंप, देसी खटिया गाड़ी देख भौचक्के रह गए लोग खटिया को गाड़ी बनाने का कारनामा भारतीय ही कर सकते हैं! जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ना सिर्फ आपकी हंसी छूट जाएगी बल्कि आप कहेंगे- इन लड़कों को तो पुरस्कार देना चाहिए। हालांकि, इस तरह के जुगाड़ सड़क हादसों को न्यौता देते हैं। पर अपनी रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने के चक्कर में लोग जुगाड़ से ऐसी चीज का आविष्कार कर देते हैं जिसे देखकर पब्लिक सोच में पड़ जाती है कि ये भी मुमकिन था। इन लड़कों का जुगाड़ भी कुछ ऐसा ही है। क्योंकि इन्होंने घर में बनी चारपाई में पहिए और मोटर लगाकर उसे चलती वाहन बना दिया। वायरल वीडियो को देखिए और अपने दिल की बात को कमेंट सेक्शन में बताइए। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।

यह भी पढ़े : – Taau viral Video : ताऊ ने चलाई ‘डबल डेकर’ साइकिल, ताऊ का वायरल वीडियो देख भौचक्के रह जाओगे, देखे वायरल वीडियो

गांव के देसी बालक ने खटिया के जुगाड़ से बना ली 4 व्हीलर

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : TVS Scooty Pep से Duke बाइक बनाने का देसी जुगाड़ देख भौचक्के रह जाओगे आप , देखे ये अनोखे देसी जुगाड़ के अविष्कार की कहानी

खटिया का उपयोग ज्यादातर गांव कस्बों में सोने के लिए ही किया जाता है लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि इस वीडियो में एक लड़के ने अपनी खटिया को ही चलती फिरती गाड़ी बना दिया है और आराम से लोगों को बिठा कर सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद से लोग काफी ज्यादा हैरान है। यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Mumbaikhabar9 से नौ जून को पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा – इनोवेटिव जुगाड़। घर की बनी हुआ खटिया को थ्री व्हीलर व्हीकल में तब्दील कर दिया।

Desi jugaad खटिया का देसी जुगाड़ कर बना ली इस वयक्ति ने 4 व्हीलर देखें खटिया व्हीकल का वीडियो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group