Affordable automatic Cars: गरीबो के लिए वरदान बनने आ गयी, 4 ऑटोमेटिक कारे, कीमत 7 लाख से भी कम, लोगो की लगी लाइने भारत में ऑटोमेटिक कारों की लोकप्रियता बहुत अधिक है. क्योंकि इन्हें भीड़भाड़ और अधिक ट्रैफिक वाले रास्तों पर चलाना बहुत आसान होता है, इसलिए इसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में क्लच पेडल या मैनुअल गियर शिफ्टिंग के उपयोग की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए अगर आप भी कम कीमत में एक एक बढ़िया ऑटोमेटिक कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बाजार में मौजूद कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं. तो आज आपको बताते है.
यह भी पढ़े- मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनेगी Maruti की धाकड़ गाड़ी, 5 लाख में मिलेंगे भर भर के फीचर्स
1. Maruti suzuki Alto k10

Maruti suzuki Alto k10 देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारों में से एक है. इसमें एक 1.0-Liter नेचरली एस्पिरेटेड Petrol Ingen मिलता है जो 65.7 BHP पॉवर और 89 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AAMT (AUTOMATIC GEAR SIFT) का विकल्प मिलता है. इसके AUTOMATIC वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है.
2. TATA Tiago

ये है TATA की काम दाम वाली टिआगो इसमें 1.2-Liter नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 84 BHP और 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इस INGEN के साथ 5-स्पीड MT और AAMT का विकल्प मिलता है. इसके Automatic वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.92 लाख रुपये है.
यह भी पढ़े- TATA को धूल चटाने पर मजबूर कर देगी Kia Seltos Facelift 2023, इसकी झलक सबसे अलग
3. MARUTI SUZUKI WEGONR

भारत की सबसे लोकप्रिय कार MARUTI SUZUKI WEGONR है इसमें दो इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1.0-लीटर PETROL और एक 1.2-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड PETROL इंजन शामिल है. इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड AMT और बड़े इंजन के साथ AAMT का भी विकल्प मिलता है. इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.55 लाख रुपये है.
4. Renault Kwid

विदेशी कंपनी Renault मोटर्स की Kwid में एक 800cc INGEN और एक 1.0-लीटर INGEN मिलता है. इसमें केवल बड़े इंजन के साथ AAMT का विकल्प मिलता है. इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है.