Friday, September 15, 2023
HomeAutomobileगरीबो के लिए वरदान बनेगी BYD Electric कार 400KM की तूफानी रेंज...

गरीबो के लिए वरदान बनेगी BYD Electric कार 400KM की तूफानी रेंज और धांसू फीचर्स के साथ, TATA के छुड़ाएगी छक्के

BYD Seagull Electric Car: गरीबो के लिए वरदान बनेगी BYD Electric कार 400KM की तूफानी रेंज के साथ, TATA के छुड़ाएगी छक्के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने ऑटो शंघाई 2023 में अपनी सीगल सबकॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक को पेश किया है जो एक बार चार्ज होने पर 400 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेती है जो वर्ष 2023 मे लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। यह कार आकर्षक डिजाइन के साथ आती हे जो निश्चित रूप से ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगी। BYD Seagull Electric Car के फिचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमे बेहतरीन फिचर्स का इस्तेमाल किया है जो कार को काफी खास बनाते है। आइये जानते है इसके फीचर्स

BYD Seagull Electric Car की रेंज की बात करे तो

BYD Seagull Electric Car की रेंज की बात करे तो BYD सीगल कंपनी के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल डॉल्फिन और सील के लिए भी किया जाता है. इसमें 55 किलोवाट का फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे दो बैटरी पैक के विकल्पों के जोड़ा गया है. जिसमें एक 30 kWh और एक 38-kWh है. यह क्रमशः 305 किलोमीटर और 405 km रेंज देने में सक्षम है. ये दोनों बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, और इन्हें 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने केवल 30 मिनट लगते हैं. इस कार की लंबाई 3,780mm, चौड़ाई 1,715mm और ऊंचाई 1,540mm है और इसका व्हीलबेस 2,500mm है. यह इसे BYD डॉल्फिन से काफी छोटी है.

यह भी पढ़े-  Thar का अस्तित्व खत्म करेगी Maruti Jimny का खतरनाक लुक, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स देख Tata की उड़ेगी नींद

BYD Seagull Electric Car फिचर्स और डिजाइन की बात करे तो

BYD Seagull Electric Car फिचर्स और डिजाइन की बात करे तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है। Seagull एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक हेचबैक होने वाली है। इसमें आइस-ब्रेकिंग प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ कनेक्टिंग टैल-लाइट मिलती है। BYD Seagull Electric Car 12.8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। साथ ही BYD Seagull Electric Car मे सिंगल विंडशील्ड वाइपर, पुल-अप डोर हैंडल और स्टील व्हील्स भी मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़े- 34 KM के तूफानी माइलेज के साथ, मार्केट पर राज कर रही Maruti की धाकड़ गाड़ी, कीमत मात्र 5.5 लाख रुपए

BYD Seagull Electric Car का मुकाबला

BYD Seagull Electric Car का मुकाबला भारत में लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला TATA Tiago EV से होने की उम्मीद है. इस कार में भी दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. जिसमें 315 KM की अधिकतम रेंज मिलती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group