Tuesday, September 19, 2023
HomeDesi JugaadDesi Jugaad: गली में नहीं घुश रहा था ट्रैक्टर तो बिहार के...

Desi Jugaad: गली में नहीं घुश रहा था ट्रैक्टर तो बिहार के युवक ने यूट्यूब की मदद से बना लिया यह देसी जुगाड़

Desi Jugaad: गली में नहीं घुश रहा था ट्रैक्टर तो बिहार के युवक ने यूट्यूब की मदद से बना लिया यह देसी जुगाड़ यह जो देसी जुगाड़ का देसी नमूना और कही का नहीं यह बिहार के एक युवक ने यूट्यूब पर बनाया है जो की काफी अच्छा और काम का बेस्ट जुगाड़ है जहा ट्रैक्टर नहीं जा सकता वहा यह नमूना दबंग तरह से करेगा काम आप बता दे की यह नमूना जिले के गोढ़ियारी गांव निवासी सुधीर सिंह हैं जिन्होंने यूट्यूब की मदद से एक ऐसी जुगाड़ गाड़ी का निर्माण किया है. जो आज शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जहां भी यह इस जुगाड़ गाड़ी को लेकर जाते हैं लोग देखते ही बांध देते है तारीफों के पूल।

Desi Jugaad: गली में नहीं घुश रहा था ट्रैक्टर तो बिहार के युवक ने यूट्यूब की मदद से बना लिया यह देसी जुगाड़

यह भी पढ़े : – Top GK Questions: वह कौन सा काम है, जो मर्द लड़की के साथ एक बार करता है, और लड़की हर दिन, जानिए

Desi Jugaad: इतने लागत में बनाया युवक ने देसी जुगाड़


Desi Jugaad: इतने लागत में बनाया युवक ने देसी जुगाड़ युवक के बताये मुताबिक़ जब गली ट्रेक्टर नहीं जा पा रहा था और उसे सामान लाने ले जाने में दिक्कत हो रही थी तब उस युवक ने यह पैतरा आजमाया और यह जुगाड़ बनाया संकरी गली में ट्रैक्टर नहीं जा पता था तो दिक्कतें होती थी, समझ नहीं आता था कि सामान कैसे लेकर गली में पहुंचे. फिर मैंने इस समस्या का समाधान ढूंढ़ना शुरू किया. यूट्यूब पर इसका समाधान मिल गया. इस जुगाड़ की ट्राली  बनाने में 10 से 15 हजार रुपए के लगभग खर्च आया. यह कहना है सुधीर सिंह का.

यह भी पढ़े : – GK Questions : विश्व की सबसे लम्बी नदी का क्या नाम है ? पढ़े ऐसे ही इंट्रेस्टिंग प्रश्न

देसी जुगाड़ बनाने के बाद युवक का काम बेहद आसान हो गया और वह अब अपना सामान आसानी से छोटी गलियों से भी आराम से लेजा और ला सके अब उसे सामान लाने और ले जाने में कोई दिकत नहीं होती है इसे चलाना बेहद ही आसान है. जैसे सभी लोग मोटरसाइकिल चलाते हैं, वैसे इसमें भी मोटरसाइकिल ही चलाना है. हम अपने स्प्लेंडर बाइक के पीछे इस जुगाड़ टेलाड़ी को फिट कर देते हैं. जब टेंट हाउस का काम होता है तो इसका उपयोग करते हैं और काम खत्म हो जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group