Saturday, September 30, 2023
HomeBUSINESSगाय के गोबर से शुरू करे ये बिज़नेस होती है लाखो में...

गाय के गोबर से शुरू करे ये बिज़नेस होती है लाखो में कमाई, जाने बिज़नेस आईडिया

गाय के गोबर से शुरू करे ये बिज़नेस होती है लाखो में कमाई, जाने बिज़नेस आईडिया पूरी दुनिया में अब किसान खेती से इतर अलग अलग तरह के व्यापार कर रहे हैं. हालांकि, ये सभी व्यापार कृषि और पशुपालन से ही जुड़े हैं. आज हम आपको गाय भैसों के गोबर से होने वाले ये बिजनेस आइडियाज देंगे जो आपको देखते ही देखते मालामाल बना देंगे. सबसे बड़ी बात की इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं है.

गोबर से धूपबत्ती बनाने का बिज़नेस

आम धुप बत्ती के बदले गोबर से बानी धुप बत्ती की काफी चलन है और अगरबत्तियों से कहीं ज्यादा बिकती हैं. दरअसल, गाय के गोबर को बेहद पवित्र माना जाता है, इसका इस्तेमाल हिंदू धर्म को मानने वाले लोग अपनी पूजा वाली जगह पर भी करते हैं. यही वजह है कि गाय के गोबर से बनी अगरबत्ती बाजार में तेजी से बिक रही है. सबसे बड़ी बात की ये बिजनेस आप बड़ी आसानी से घर पर भी शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़े- Oneplus का कचुम्बर बनाने आ रहा Samsung का शानदार 5G smartphone, कैमरा देख DSLR के उड़ेगे तोते

गाय के गोबर से शुरू करे ये बिज़नेस होती है लाखो में कमाई, जाने बिज़नेस आईडिया

गोबर से दिये बनाने का बिज़नेस

गोबर से बने दिये की मांग इस टाइम धुप बत्ती से ज्यादा है सबसे बड़ी बात की गोबर से बने दिये भारत के साथ साथ विदेशों में भी ऑनलाइन माध्यम से बिक रहे हैं. इस बिजनेस को भी आप आसानी से अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले गाय के गोबर को सुखा कर उसका पाउडर बना लेना है, फिर उसमें गोंद मिलाकर दिये के शेप में उसे ढाल लेना है. दो चार दिनों तक उसे धूप में रख कर सुखाने के बाद आप आसानी से अच्छी कीमत पर उसे बाजार में बेच सकते हैं.

गोबर से गमले बनाने का बिजनेस

गोबर से गमले बनाने का बिजनेस बारिश का मौसम है, ऐसे में गमलों की डिमांड बहुत ज्यादा है. लोग अब हरियाली की ओर भाग रहे हैं. इस गमले की सबसे खास बात ये है कि इसमें पौधे तेजी से बड़े होते हैं और जब ये गमला गलने लगता है तो उसे खाद के रूप में भी इस्तेमाल कर लिया जाता है. यही वजह है कि अब बाजार में इसकी डिमांड बढ़ गई है. इस तरह के गमले इस वक्त बाजार में 50 से 100 रुपये के बिक रहे हैं.

यह भी पढ़े- AUTO सेक्टर में झंडे गाड़ने पहुंची Volkswagen की धांसू कार, खतरनाक इंजन के साथ मिलेगी फीचर्स की भरमार, जाने कीमत

गाय के गोबर से शुरू करे ये बिज़नेस होती है लाखो में कमाई, जाने बिज़नेस आईडिया

गोकाष्ठ बनाने का बिज़नेस

आपको बता दे दरअसल, हिंदू धर्म में जब कोई इंसान मरता है तो उसका दाह संस्कार किया जाता है, यानी उसकी बॉडी को जलाया जाता है. ऐसे में इस क्रिया के लिए लकड़ियों की बहुत आवश्यकता होती है इसकी वजह से हर साल लाखों पेड़ कट जाते हैं. लेकिन अगर ये क्रिया गोकाष्ठ से होने लगे तो पृथ्वी के लाखों पेड़ हर साल बच जाएंगे. सबसे बड़ी बात की गोष्ठ बनाने के लिए आप 50 हजार तक में एक मशीन ला सकते हैं और फिर उससे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

गोबर से खाद बनाने बिजनेस

आज कल जैविक खाद का भी काफी ट्रैंड चल रहा है गांवों में आज भी किसान गोबर का इस्तेमाल खाद के रूप में करते हैं. अगर आप इस चीज का व्यापार शुरू करते हैं तो देखते ही देखते आप अमीर बन सकते हैं. दरअसल, इस वक्त शहरों नें लोग अपनी बालकनी को गमलों से भर रहे हैं और उन गमलों में लगे पौधों को बड़ा करने के लिए वो जैविक खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए अगर आप इस बिजनेस में दांव लगाते हैं तो निश्चित रूप से सफल रहेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group