Funny Summer Jokes in Hindi: गर्मियों के मौसम में ये गरमा गर्म जोक्स पढ़ते ही खिल-खिला उठोगे जोरो से गर्मी के मौसम में व्यक्ति गर्मी से परेशान होकर चीड़ चीड़ हो जाते है इसमें अपने दिमाग को कूल रखने के लिए हम आपके लिए ले आये है एक से एक गर्मियों वाले मजेदार चुटकुले तो ये चुटकुले पढ़ें. आपका गुस्सा शांत हो जाएगा.
गर्मी के मौसम ने तो हद
ही कर दी है. मच्छर भी कान के पास आकर पूछने लगे हैं
.
.
.
भाई तेरा खून ठंडा तो है न?

**************************************
यह भी पढ़े : – Jethalal Babita Jokes : जेठालाल और बबीता जी के ये मजेदार जोक्स पड़ते ही हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट
चिंटू (मिंटू से)- भाई क्या कर रहा है?
मिंटू- भाई गर्मी को लेटर लिख रहा हूं.
चिंटू- क्या लिख रहा है.
मिंटू- डियर गर्मी…
हिम्मत है तो दिसंबर-जनवरी में आ.
**************************************
कूलर देखत रात गई,
आई न फिर भी लाइट,
गाते रहे मच्छर कान में…
‘पार्टी ऑल नाइट, पार्टी ऑल नाइट’
**************************************
चिंटू-पिंटू से…
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है.
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,

यह भी पढ़े : – Pappu Paaro joke: पप्पू ने अपनी पारो को बताया खुशहाल जिंदगी का मजेदार राज…पढ़िए धमाकेदार जोक्स
आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
गोलू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने.
.
.
पुलिस वाला – इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
गोलू – नहीं साहब, बीवी देगी.
**************************************
टीचर- न्यूटन का नियम बताओ?
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ.
स्टूडेंट- …और इसे न्यूटन का नियम कहते है …
टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली

लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो। ….
**************************************