Maruti Suzuki Grand Vitara: Fronx की नैया डुबाने पर तुली Suzuki की धाकड़ गाड़ी, कम कीमत में अँधाधुंद डिमांड से बन रही लोगो की पहली पसंद देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने सितंबर 2022 में एक शानदार कार को लॉन्च कर सभी को चौंका दिया था. ये थी Maruti Suzuki Grand Vitara. माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई गैंड विटारा न केवल माइलेज में बल्कि अपने फीचर्स को लेकर भी चैंपियन साबित हुई. लोगों ने भी कार को बेहद पसंद किया और इसकी भारी बुकिंग हो गई. जिसके चलते इस कार की डिलीवरी का पीरियड बढ़ता चला गया. इसी बीच मारुति ने अपनी एक और कार फ्रॉन्क्स को लॉन्च कर दिया. अब ग्रैंड विटारा पर चल रही लंबी बुकिंग को देखते हुए लोग फ्रॉन्क्स या ब्रेजा को खरीदना पसंद कर रहे हैं क्योंकि इन दोनों ही कारों पर 1 महीने से भी कम का वेटिंग पीरियड है.

Maruti Suzuki Grand Vitara: के पावरफुल इंजन की बात करे तो
Maruti Suzuki Grand Vitara के पावरफुल इंजन की बात की जाये तो 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. इसके मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का विकल्प भी मिलता है. कंपनी Grand Vitara के सभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में 27.97 kmpl की माइलेज का दावा करती है, जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है. यह देश की सबसे फ्यूल एफिसिएंट यानी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV बन गई है

Maruti Suzuki Grand Vitara: इसके शानदार फीचर्स की बात करे तो
फीचर्स के मामले में Maruti Grand Vitara काफी शानदार गाड़ी है इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई खूबियां हैं. कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़े- YAMHA का गेम बजाने उतरी Bajaj Pulsar N250 पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स से बनेगी नवयुवाओ की धड़कन

Maruti Suzuki Grand Vitara: की कीमत
Maruti Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये तक जाती है. यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के लिए है. कंपनी ने इसे सीएनजी में भी लॉन्च कर दिया है. सीएनजी वैरिएंट की कीमत 13.05 रुपये से शुरू होती है. जानकारी के मुताबिक, कुछ डीलरशिप पर ग्रैंड विटारा के लिए 6 महीने की वेटिंग चल रही है. यानी अगर आप इसे आज बुक करते हैं तो ये कार आपको 6 महीने बाद मिलेगी