Nissan X Trail Launch: Fortuner को टक्कर देने मार्केट में उतर रही Nissan की किफायती कार, धांसू फीचर्स और तगड़े इंजन से करेगी सबका सूपड़ा साफ फॉर्च्यूनर देश की सबसे प्रिय SUV कारों में से एक है और कई कंपनियां उसके साथ टक्कर देने के लिए अपनी कारें लॉन्च कर चुकी हैं. लेकिन अब कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने वाली Nissan भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी की इस कार का नाम Nissan X-Trail होगा. इसके फीचर्स इतने आधुनिक हैं कि यह fortuner जैसी कारों से कहीं एडवांस होगी. पिछले साल इस कार की एक झलक भारत में दिखाई गई थी.

Nissan X Trail: पावरफुल इंजन जो कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड सिर्फ 9.6 सेकंड में पहुंच सकती है
नई एक्स-ट्रेल भारत में कंपनी की पहली ई-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी. यह सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और पूरी तरह से तैयार सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत आएगी. वैश्विक स्तर पर यह SUV 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होती है, यह 163 HP की पावर और 300 Nm की टॉर्क प्रदान करती है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड सिर्फ 9.6 सेकंड में पहुंच सकती है और टॉप स्पीड 200 km प्रति घंटा है.
यह भी पढ़े- DSLR को ठिकाने लगाने आ रहा OnePlus का 5G स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स से iPhone को देगा कड़ी टक्कर

Nissan X Trail: इसकी डिजाइन की बात करे तो
Nissan X Trail की इस SUV में आगे की तरफ एक बड़ी V-मोशन फ्रंट ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स दिए जाएंगे. वहीं, इसमें रैपअराउंड डिजाइन वाले LED DRL भी हैं, जो हेडलैंप्स के ऊपर स्थित हैं. साइड पर आपको व्हील आर्च के माध्यम से बड़ी व्हील्स और मस्क्युलर डिजाइन दिखाई देंगे. इसके पीछे भी बड़ा बंपर, LED टेललैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप दिखेंगे.

Nissan X Trail: फॉरच्यूनर से होगी टक्कर
आपको बता दे की Toyota की Fortuner में दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 166 PS/245 Nm आउटपुट वाला एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 204PS/500Nm आउटपुट वाला एक 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार 2WD और 4WD के विकल्प में आती है.