Flipkart LAPITUP SELL : फ्लिपकार्ट मे लैपटॉप पर मिल रहा 40% तक का डिस्काउंट, जल्द करे आर्डर
Flipkart से खरीदारी करने पर मिलेगा छूट का फायदा लैपटॉप पर मिल रहा 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफरइस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर मिलेगा 5% का डिस्काउंट
हिंदी न्यूज़ 11 : देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) LAPITUP सेल के तहत लैपटॉप पर 40% तक का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि लैपटॉप पर मिल रही यह छूट कब तक चलेगी। लेकिन अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां Acer , Dell , HP, Lenovo , Asus और Apple कंपनी के लैपटॉप को डिस्काउंट कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहक डिवाइस की खरीदारी पर कई ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं।
यहां सबसे कम कीमत के साथ Acer Aspire 3 लैपटॉप को 17,990 रुपये पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अगर ग्राहक एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस लैपटॉप पर 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। दूसरी तरफ HP के 14इंच लैपटॉप को 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर भी 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी जानिए :- स्मार्ट फ़ोन : Realme 11 Series की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, 200MP के कैमरे के साथ मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स

Apple MaceBook Air i5 5th जेनरेशन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी SSD को 67,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा HP के लेटेस्ट लैपटॉप Pavilion x360 i3 8th जेनरेशन लैपटॉप को 42,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो Acer Predator Helios i7 8th जेनरेशन लैपटॉप को 91,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इन सभी लैपटॉप की खरीदारी पर ग्राहक 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट पर सकते हैं।
यह भी पढ़िए :- Prestige Non-Electric Water Purifier : मात्र 111 रुपये देकर घर लायें बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर! जाने कहा मिलेगा