फर्स्ट ओनर Hero HF Deluxe Bike यहां मिल रही महज 19000 में, जाने सेलर डीटेल्स

फर्स्ट ओनर Hero HF Deluxe Bike यहां मिल रही महज 19000 में, जाने सेलर डीटेल्स

Second Hand Hf Deluxe Bike : सेकण्ड हैण्ड बाइकों की डिमाण्ड तेजी से बढ़ रही हैं। अब लोग नई बाइकों की बजाय सेकण्ड हैण्ड बाइक खरीदी में भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। हीरो की एचएफ डिलक्स बाइक कोरोना बाइक वेबसाइट में सेल लिए उपलब्ध है। इस बाइक को महज 19000 रूपए में खरीदा जा सकता है। बाइक से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यह carandbike साइट आपको विजिट करनी होगी। जहां आप सेलर से सीधे संपर्क कर सकते हैं। बाइक के कागजात चेक कर सकते हैं। बाइक की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। बाइक के कंडीशन आदि के बारे में जान सकते हैं।

क्या है बाइक में खासियत

रिपोर्ट की माने तो हीरो एचएफ डिलक्स बाइक (Hero HF Deluxe Bike) जनवरी 2022 में शोरूम से खरीदी गई है। जो अब तक 59000 किलोमीटर चली हुई है। बाइक में सेल्फ स्टार्ट व अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक में किसी भी प्रकार की टूट-फूट नहीं हैं। लेकिन यह बाइक दिल्ली के नम्बर पर रजिस्टर है। ऐसे में दिल्ली वासी इस बाइक के मालिक से सीधे संपर्क करके खरीदी कर सकते हैं। यह एक फर्स्ट ऑनर बाइक है। उक्त बाइक बीएसआईव्ही मॉडल होने की वजह से काफी सस्ती मिल रही हैं। बाइक को 19000 कीमत में सेल के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

carandbike.com : सेकण्ड हैण्ड बाइक की खरीदी करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। जैसे सबसे पहले गाड़ी ओरिजनल कागजात देखें। फिर इंश्योरेंस कागज देखें। किसी अनुभवी व्यक्ति अथवा मैकेनिक को साथ ले जाकर बाइक की टेस्ट ड्राइव लें। बाइक की कंडीशन जांच। जब पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए तभी पेमेंट आदि के बारे में सोचे। एडवांस पैसा व चेक पेमेंट करने से बचे। संभव हो तो नेटबैकिंग से पैसा ट्रांसफर करें।

यह भी पढ़ें:-

रणवीर कपूर ने वाणी कपूर संग शेयर की क्लोजअप तस्वीर तो यूजर ने लिखा आलिया मारेगी दीदी

सम्राट पृथ्वीराज के बाद Manushi Chhillar ने साइन की तीसरी बड़ी फिल्म, जानिए दूसरी फिल्म के स्टारकास्ट

MP News : 2 साल के मृत भाई को गोंद में लेकर एम्बुलेंस के इंतजार में बैठा रहा 8 वर्षीय मासूम, लोग खींचते रहे तस्वीर

Maruti की ये गाड़ियां है लोगों की सबसे फेवरेट, सेलिंग के मामले में नम्बर 1, जाने वजह!

Multibagger Stock : 9 माह में 5 रूपए से 965 रूपए पार पहुंचा इस कंपनी का शेयर, इन निवेशकों को बनाया करोड़पति

MP News : 2 साल के मृत भाई को गोंद में लेकर एम्बुलेंस के इंतजार में बैठा रहा 8 वर्षीय मासूम, लोग खींचते रहे तस्वीर

प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने स्ट्रेचिंग कर रही Sonam Kapoor, सामने आया वीडियो

रणवीर कपूर ने वाणी कपूर संग शेयर की क्लोजअप तस्वीर तो यूजर ने लिखा आलिया मारेगी दीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *