Low Price second hand bike : यदि आप यूज्ड बाइक खरीदने के मूड़ में हैं तो महज 6,430 किलोमीटर चली हीरो स्प्लेण्डर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक यहां 13 हजार रूपए की कीमत खरीद सकते हैं।
हीरो स्प्लेण्डर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक लोगों द्वारा सबसे पसंद की जाने वाली बाइक में से एक हैं। जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 75 हजार रूपए के आसपास हैं। ऐसे में यदि आपका नई बाइक खरीदने का बजट नहीं बन रहा है। तो यूल्ड बाइक बाजार में कई ऐसी स्प्लेण्डा प्लस बाइकें हैं जिन्हें आप स्मार्टफोन की कीमत में अपना बना सकते हैं। आज ऐसी ही बाइक की डीटेल्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जो महज 13 हजार रूपए में सेल के लिए लिस्ट की गई है। इस बाइक में खास बात यह है कि यह महज 11 माह पुरानी है। बाइक अभी तक सिर्फ 6,430 किलोमीटर चली हैं। बाइक फर्स्ट ओनर होने के चलते कंडीशन अच्छी बताई जा रही हैं।

यह है बाइक की डीटेल्स
हीरो स्प्लेण्डर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक की यूज्ड बाइक इस www.carandbike.com वेबसाइट में सेल के लिए लिस्ट की गई है। बाइक को 11 माह पहले जून 2021 में खरीदा गया था। बाइक की अब तक सभी फ्री सर्विस करवाई गई है। जो अब तक 6430 किलोमीटर चली हुई हैं। बाइक 11 माह पुरानी व फर्स्ट ओनर की वजह से कंडीशन अच्छी बताई जा रही हैं। बाइक की कीमत को लेकर माने तो यह सबसे सस्ती बाइक है। क्योंकि महज 11 माह पुरानी इतनी कम कीमत में बिल्कुल भी नहीं मिल सकती हैं।
बाइक गोरेगांव लोकेशन की बताई जा रही हैं। इसी लोकेशन में बाइक रजिस्टर्ड भी हैं। इस वेबसाइट www.carandbike.com पर विजिट करके बाइक ओनर से संपर्क किया जा सकता हैं। उससे बाइक से जुड़ी पूरी जानकारी ली जा सकती हैं। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो महज 13 हजार रूपए में बाइक की खरीदी फायदे का सौंदा है। बाइक को खरीदने से पहले ट्रायल लिया जा सकता हैं। बाइक की कंडीशन देखने के बाद इसकी खरीदी की जा सकती है।
Also Read- Ajanta Pharma Share ने दिया 24000 फीसदी का रिटर्न, एक लाख को बना दिया ढाई करोड़ से ज्यादा