Monday, December 11, 2023
HomeAutomobileफिर सड़को पे गरज रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा...

फिर सड़को पे गरज रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव, जाने इसमें क्या है खास

TVS Ronin: फिर सड़को पे गरजने आ रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव, जाने इसमें क्या है खास भारत में प्रीमियर मोटरसाइकिल के नाम पर रॉयल एनफील्ड बुलेट बादशाह है. लंबे समय से इस गाड़ी ने सड़कों पर अपना आधिपत्य जमा रखा है. दो पहिया वाहन में मस्कुलर डिजाइन के साथ-साथ हेवी ड्यूटी काम करने वाला यह मोटरसाइकिल लुक के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी काफी पावरफुल है रॉयल एनफील्ड हंटर का इंजन TVS Ronin से ज्यादा क्षमता वाला मिलता है, जो पीक टॉर्क के मामले में भी आगे है. लेकिन दोनों इंजन की पावर एक समान है.

TVS Ronin और Royal Enfield 350: ब्रेकिंग सिस्टम में कोनसी है बेस्ट गाड़ी

यह भी पढ़े- युवाओ की पहली पसंद बनी TVS की 125cc की दमदार बाइक, लोग इसे खरीदने के लिए हो रहे बेताब, जानिए क्या है इसमें खास…

ब्रेकिंग सिस्टम किसी भी बाइक में बेहतर राइडिंग का अनुभव करता है. अगर इसकी बात करें तो, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और टीवीएस रोनिन दोनों बाइक में ही दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है

TVS Ronin और Royal Enfield 350: के कीमत की बात करे तो

अपने प्रीमियम गाड़ी स्टेटमेंट में TVS में इसे सबसे ज्यादा तरजीह मिलती है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर, इसके टॉप मॉडल को 1.72 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. वहीं TVS Ronin बाइक को 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर, इसके टॉप मॉडल को 1.71 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़े- पेट्रोल को सूंघ के दौड़ने वाली गाड़ी, New Bajaj Platina 110, धाकड़ फीचर्स के साथ बनी लोगो की पहली पसंद, ABS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी से लैस

TVS Ronin: की इंजन क्षमता 225cc हैं.

टीवीएस रोनिन की बात करें तो, इसमें सिंगल सिलेंडर 225.9 cc इंजन मिलता है, जो 20.4 PS की अधिकतम पावर और 19.93 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. गाड़ी 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से मुहैया कराती है. और 14 लीटर का फ्यूल टैंक है. गाड़ी की आवाज और रोड प्रजेंट रॉयल इनफील्ड के जैसे ही हैं जिसके वजह से या शुरुआती रेंज के बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव सड़कों पर है.

TVS Ronin और Royal Enfield 350: दोनों गाड़ियों की कीमत की बात करे तो

दोनों प्रीमियम बाइक की कीमत की बात करें तो, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर, इसके टॉप मॉडल को 1.72 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. वहीं टीवीएस रोनिन बाइक को 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर, इसके टॉप मॉडल को 1.71 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है. यानि कीमत के मामले में दोनों बाइक लगभग सामान हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group