DOGE Viral Video: फिर इस कुत्ते ने इंसानियत की मिसाल कर दी पेश, हेलमेट लगाकर बाइक पर घूमते दिखा कुत्ता इंसान और कुत्ते का रिश्ता कितना खास होता है ये तो सब जानते हैं, पर इस रिश्ते के बीच का असली प्यार आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक की दुनिया से बाहर नजर आएगा. फोटोज के लिए तो लोग कुत्ते को चिपकाए दिख जाते हैं पर सच्चा प्यार उनसे वही करता है जो अपने साथ-साथ उनकी भी वैसे ही हिफाजत करे, जैसे वो परिवार के किसी सदस्य की करता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने पालतू कुत्ते की ऐसे ही हिफाजत करता नजर आ रहा है. देखे वायरल वीडियो
इस वीडियो में एक कुत्ता बाइक पर हेलमेट पहनकर बैठा दिख रहा है. बाइक चलाने को लेकर की नियम बनाए गए हैं. जिनमें से एक सबसे जरूरी है, राइडिंग करते वक्त हेलमेट पहनना. पर इस वीडियो के जरिए पहली बार देखने को मिल रहा है कि ये नियम इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी है.
Rule is rule..😜#WhatsApp #instagramdown #TamilNadu pic.twitter.com/g47mB5mEfY
— Mohammed Nayeem (@PMN2463) May 23, 2023
कुत्ता भी ले रहा यात्रा का आनंद
आगे एक बाइक जा रही है जिसके नंबर प्लेट को पढ़कर पता लग रहा है कि वो गाड़ी तमिलनाडु के चेन्नई नॉर्थ वेस्ट इलाके की है. बाइक को दूर से देखने पर लग रहा है जैसे कोई लंबे बालों वाली महिला बैठी हुई है. पर जैसे-जैसे कैमरा नजदीक जाता है, तो पता चलता है कि पीछे कोई इंसान नहीं, बल्कि एक कुत्ता बैठा हुआ है. कुत्ते ने अपनी अगली दोनों टांगे मालिक के कंधे पर रखी हैं और निचली दोनों टांगों के बल पर बाइक पर बैठा हुआ है. उसकी सुरक्षा के लिए मालिक ने उसे हेलमेट पहनाया है. कुत्ता भी यात्रा का आनंद लेता नजर आ रहा है

काफी वायरल हो रहा ये वीडियो
काफी लोगो ने देखा ये वायरल वीडियो को 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर आप किसी को प्यार करते हैं तो उनकी परवाह करते हैं, इसलिए शख्स ने हेलमेट पहनाया है. वहीं एक ने कहा कि उसे शुरुआत में लगा जैसे पीछे कोई लंबे बालों वाली महिला बैठी हुई है पर पास जाने पर समझ आया