फिल्म थ्रिलर का आंनद लेने के लिए हो जाये तैयार, रंजन प्रमोद की ओ बेबी का ट्रेलर हुआ जारी
इस फिल्म में रघुनाथ पलेरी, अतुल्या, हनिया नफीसा, साजी सोमन और शिनू श्यामलन के साथ दिलीश पोथन की महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्रेलर के रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या दिखाया गया है
साउथ के दिग्गज निर्देशक रंजन प्रमोद अपनी आगामी फिल्म ओ बेबी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के बाद निर्देशक ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म में रघुनाथ पलेरी, अतुल्या, हनिया नफीसा, साजी सोमन और शिनू श्यामलन के साथ दिलीश पोथन की महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्रेलर के रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या दिखाया गया है।
ओ बेबी का टेलर हुआ जारी

ओ बेबी का ट्रेलर एक बेहद अलग दुनिया की झलक को दिखाता है। यह तीन लड़कों के साथ में टहलते हुए शुरू होता है। पूरे ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक रोमांटिक पृष्ठभूमि पर सेट की गई है। ट्रेलर में ये रातें ये मौसम गाना अलग से दर्शकों को अपनी और आकर्षित करता नजर आ रहे है। ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ कुछ हिंसा भी देखने को मिल रही है। साथ ही बेहद अलग एक्शन सीन्स ने पूरे ट्रेलर में जान डाल दिया है।
यह भी जाने :- ख़तम हुआ इंतजार, क्रेटा का ताज छीनने आ गई नई SUV, इस दिन होंगी लांच
इंटरनेट पर तेजी से हो रही वायरल

फिल्म में अभिनेता इंद्रजीत सुकुमारन और पूर्णिमा इंद्रजीत की बेटी प्रार्थना भी हैं, जिन्होंने मुल्लानु नामक एक गीत को अपनी आवाज दी है। फिल्म के निर्माताओं ने एक सप्ताह पहले गाने का एक वीडियो का रिलीज किया था। अरुण चालिल ने सिनेमैटोग्राफी टीम को संभाला है और फिल्म के गाने की रचना वरुण कृष्ण और प्रणव दास ने की है। ट्रेलर देखकर फिल्म के हिट होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सोशल मिडिया पर तेजी से हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर फिल्म का यह ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है। रंजन प्रमोद के इस ट्रेलर पर फैंस भी अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह क्या कमाल का ट्रेलर है फिल्म तो हिट हो जाएगी। दूसरे यूजर ने लिखा, ट्रेलर देखकर तो मजा ही आ गया। एक और यूजर ने लिखा, बेहद कमाल का ट्रेलर। यह फिल्म नौ जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़िए :- डिलिवरी बॉय ने तोड़ दिया घर के बहार रखा गमला, माफ़ी मांगने का अपनया बेहद ही खास तरीका, देख ग्राहक हुआ भावुक