Sholay Movie Dailogues: फिल्म ‘शोले’ के इस फेमस डायलॉग को फिल्माने में गब्बर के छूटे थे पसीने, 40 रीटेक के बाद OK हुआ था शॉट। बॉलीवुड की 80 के दशक की बेहतरीन और सदाबहार फिल्मों में से एक है ‘शोले’ जिसे लाखो लोगो के दिलो पर राज किया है.बता दे की यह फिल्म 15 अगस्त साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके कुछ फेमस डायलॉग्स भी फैंस पर जुबान पर आज भी छाए हुए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘शोले’ फिल्म के एक फेमस डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ के लिए 40 बार रीटेक लिया गया था. इस डायलॉग को बोलने के लिए गब्बर के भी पसीने छूट गए थे।
‘शोले’ का फेमस डायलॉग ‘कितने आदमी थे’

आपको बता दी की साल 1975 में रिलीज हुए फिल्म ‘शोले’ के किरदार और डायलॉग से हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था। ऐसे में हम आपको ‘शोले’ के सबसे मशहूर डायलॉग जो आज भी लोगो के जुबान पर राज करता है ‘कितने आदमी थे’ को लेकर एक रोचक कहानी बताने जा रहे हैं. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘शोले’ के इस डायलॉग को फिल्माने के लिए डायरेक्टर को 40 बार रीटेक लेना पड़ा, 3 शब्दों में के इस छोटे को डायलॉग को पूरा करने के लिए डायरेक्टर्स और टीम के पसीनें छूट गए थे. 40 रीटेक की कड़ी मेहनत के बाद जाकर ‘शोले’ का ‘कितने आदमी थे’ डायलॉग पूरा हो सका था.और इस डायलॉग ने लूटा सबका दिल।
यह भी पढ़े: Web series आश्रम की बबिता ने ‘धुंआ धुंआ’ song पर बिखेरा जलवा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल
फिल्म ‘शोले’ के इस फेमस डायलॉग को फिल्माने में गब्बर के छूटे थे पसीने, 40 रीटेक के बाद OK हुआ था शॉट
लोगों को आज भी याद है शोले का यह डायलॉग

आप सभी तो जानते ही है की ‘शोले’ फिल्म के गब्बर सिंह यानी एक्टर अमजद खान ने यह डायलॉग बोला था। आलम ये रहा कि की ‘शोले’ का ये डायलॉग इतना मशहूर हुआ कि आज भी लोगों की जुबान पर ये डायलॉग आसानी से आ जाता है. आपको बता दे की इस 3 शब्दों के डायलॉग को पूरा करने के लिए टीम के छूटे थे पसीने। 40वें रीटेक के बाद ‘कितने आदमी थे’ डायलॉग डायरेक्टर ने किया था ओके।
यह भी पढ़े: 25 पैसे की गेंडे वाली चवन्नी आपको रातोरात कर देगी मालामाल! इस तरह करें Old Coin Sell
सबसे लोकप्रिय फिल्म है शोले
फिल्म ‘शोले’हर किसी की सबसे पसंददीदा फिल्म मानी जाती है। फिल्म में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर अमिताभ बच्चन , धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी, जय बच्चन और असरानी जैसे दिग्गजों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इन सभी की कमाल की एक्टिंग की बदौलत फिल्म ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की सुपर सक्सेस फिल्म बनने में कामयाब साबित हुई थी.जो आज भी लोगो के दिलो पर राज करती है।