Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTफिल्म 'कोई मिल गया' का बिट्टू सरदार अब दिखता है बांका...

फिल्म ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार अब दिखता है बांका गबरू जवान, देखे लेटेस्ट Photos

Koi Mil Gaya Movie: फिल्म ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार अब दिखता है बांका गबरू जवान, देखे लेटेस्ट Photos .बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टर अपने बेहतरीन अभिनय से लाखो दिलो में अपनी जगह तो बनाते है। साथ ही कई बार ऐसा होता है की फिल्मों में हमें कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट भी होते है जो अपने अनोखे अभिनय से अपने पात्र को हमेशा के लिए यादगार बना देते है। आपने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया तो बहुत बार देखी ही होगी। इस फिल्म में बहुत से बाल कलाकारों ने अभिनय किया है। उनमे से एक था क्यूट बच्चा जिसका नाम बिट्टू सरदार था आप उसको अब तक नहीं भूले होंगे। आज हम उसकी जवानी की कुछ तस्वीरें आपको दिखाने वाले है.अब काफी यंग और हैंडसम हो गया है बिट्टू।

चाइल्ड आर्टिस्ट बिट्टू सरदार ने जीता लोगो का दिल

आपने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म कोई मिल गया में कई चाइल्ड आर्टिस्ट देखे होंगे जो ऋतिक के दोस्त थे. उन बाल कलाकारों में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगो को आकर्षित करने वाला एक बच्चा था छोटा बिट्टू सरदार, जिसने अपनी प्यारी बातों से हर किसी के दिल में जगह बनी ली थी.

यह भी पढ़े: Web series आश्रम की बबिता ने ‘धुंआ धुंआ’ song पर बिखेरा जलवा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

बड़ा होकर काफी हैंडसम दिख रहा है बिट्टू

आपको बता दे की यह प्यारा बच्चा बिट्टू सरदार अब काफी बड़ा हो चुका है. बड़े होकर वो काफी हैंडसम दिखने लगा है. लेटेस्ट तस्वीरों को देख शायद आप पहचान भी नहीं पाए.तस्वीरें देख आप भी कहोगे क्या यह वही बिट्टू है।

फिल्म ‘कोई मिल गया’ का बिट्टू सरदार अब दिखता है बांका गबरू जवान, देखे लेटेस्ट Photos

20 साल में काफी बदल चुके है अनुज पंडित शर्मा

आपको बता दे की कोई मिल गया में बिट्टू सरदार का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम अनुज पंडित शर्मा है. कोई मिल गया को रिलीज हुए लगभग 20 साल हो चुके हैं और इन सालों में वो काफी बदल चुका है और डैशिंग दिखने लगा है. बता दे की अनुज इंस्टाग्राम पर एक्टिव है वहां उनकी कई तस्वीरें आपको देखने को मिलेगी जिसमे वह अब काफी हैंडसम नजर आते है।

यह भी पढ़े: OMG! दुनिया का ऐसा अनोखा देश जहां थालियों में नहीं बल्कि लड़की के नग्न शरीर पर परोसते हैं भोजन, बेहद विचित्र है यहाँ की परंपरा

पागलपंती फिल्म्स के को-फाउंडर है अनुज पंडित शर्मा

आपको बता दे की कोई मिल गया में क्यूट बच्चे बिट्टू सरदार का रोल काफी पॉपुलर हुआ था. वो परवरिश के दूसरे सीजन और आदत से मजबूर जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं. अगर नजर उनके इंस्टाग्राम बायो पर डालें तो वो प्रोडक्शन कंपनी पागलपंती फिल्म्स के को-फाउंडर भी हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि वो बचपन में जितने क्यूट थे अब उतने ही हैंडसम दिखा है बिट्टू सरदार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group