Fat To Fit Bollywood Actress : बॉलीवुड ये एक्ट्रेस कभी हुआ करती थी काफी मोटी, आज परफेक्ट फिगर से गिराती है बिजलियां

Fat To Fit Bollywood Actress : बॉलीवुड ये एक्ट्रेस कभी हुआ करती थी काफी मोटी, आज परफेक्ट फिगर से गिराती है बिजलियां

Fat To Fit Bollywood Actress : मोटापा आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। यह बढ़ तो जाता है लेकिन कम करने में पसीने छूट जाते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेस रही है, जो कभी हट्टी, तगड़ी व मोटी हुआ करती थी। अत्यधिक वजन की वजह से यह काफी परेशान हो चुकी थी। तो वहीं एक ऐसी भी ऐक्ट्रेस रही जो अपने मोटापे की वजह से ही एक स्टार बन पाई। हालांकि कभी मोटी दिखने वाली यह एक्ट्रेस आज अपने परफेक्ट फिगर के लिए जानी जाती है। जिसके लिए इन्होंने न जाने कितने जतन किए हैं। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसों के बारे में जो कभी मोटी हुआ करती थी।

Fat To Fit Bollywood Actress : बॉलीवुड ये एक्ट्रेस कभी हुआ करती थी काफी मोटी, आज परफेक्ट फिगर से गिराती है बिजलियां

सारा अली खान

Fat To Fit Bollywood Actress : एक वक्त था जब सारा 96 किलो की थीं। सारा अली खान की वेट लॉस स्टोरी को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने अनहेल्दी खाना बंद किया और डाइट फॉलो करना शुरू किया। देखते ही देखते सारा एकदम स्लिम फिट हो गईं। उनकी स्टोरी कई लोगों को मोटिवेट कर चुकी है।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा भी फैट से फिट होने वालीं एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। दबंग एक्ट्रेस ने कड़ी रूटीन फॉलो करके 30 किलो वजन कम किया।

भूमि पेडनेकर

Fat To Fit Bollywood Actress : भूमि पेडनेकर ने योग और वर्कआउट के जरिए 27 किलो तक वजन कम किया। इस दौरान उन्होंने जमकर पसीना बहाया, ग्रीन टी पी और बटर खाना बंद कर दिया। हालांकि यह बात भी सच है कि भूमि को मोटी होने की वजह से फिल्मों में ब्रेक मिला। दरअसल दम लगा के हईसा फिल्म के लिए मेकर्स को एक मोटी लड़की की तलाश थी। क्योंकि फिल्म की कहानी पूरी तरह से मोटी लड़की पर आधारित थी। इस वजह से भूमि को मोटापे की वजह से फिल्मों में ब्रेक मिला। लेकिन आज भूमि अपने परफेक्ट फिगर के लिए जानी जाती है।

Fat To Fit Bollywood Actress : बॉलीवुड ये एक्ट्रेस कभी हुआ करती थी काफी मोटी, आज परफेक्ट फिगर से गिराती है बिजलियां

जरीन खान

सलमान खान के साथ वीर फिल्म से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जरीन खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। Fat To Fit Bollywood Actress : जरीन खान ने अपना वजन 100 किलो से कम करके 57 किलो कर लिया। इसके पीछे वजह बनी उनकी कठिन मेहनत। उन्होंने डेली रूटीन से वर्कआउट करके अपना वजन काबू में किया।

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा भी काफी मोटी तगड़ी हुआ करती थी। लेकिन जिस में घंटों पसीना बहाकर व अपनी डाइट में बदलाव करके उन्होंने अपना 28 किलो तक वजन कम किया है। आज परिणीति बॉलीवुड की डिमाडिंग एक्ट्रेस है।

Fat To Fit Bollywood Actress : बॉलीवुड ये एक्ट्रेस कभी हुआ करती थी काफी मोटी, आज परफेक्ट फिगर से गिराती है बिजलियां

सोनम कपूर

Fat To Fit Bollywood Actress : बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर कभी मोटी तगड़ी हुआ करती थी। लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपना 30 किलो वजन कम किया है। आज सोनम प्रेग्नेंट है और एक परफेक्ट फिगर की मालकिन है।

Also Read- आखिर किसके सजेशन पर पुष्पा फिल्म में Allu Arjun ने किया था मैं झुकेगा नहीं.. व सिग्नेचर वॉक, अभिनेता ने किया खुलासा

Also Read- जब हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली ने Ranbir Kapoor की हरकत देख कहा हट जाओ यहां से, जाने अभिनेता क्या कर दिया था ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *