कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। वह बैक टू बैंक हिट फिल्में दे चुकी है। जिस वजह से प्रोड्सूयर उन्हे अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए बेताब रहते हैं। फगली फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली कियारा ने अपने बेहतरीन अभिनय से हमेशा लोगों का दिल जीता है। शायद यही वजह है कि कियारा की लोकप्रियता अब आसमान छू रही है।
बेहतरीन अभिनय की बदलौत कियारा (Kiara Advani) ने दुनियाभर में जर्बदस्त फैंस फालोइंग गेन की है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने फैंस से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बताती है कि एक फैंस की खुद के प्रति दीवानगी देखकर वह बुरी तरह से डर गई थी। एक्ट्रेस बताती हैं कि एक फैंस ने उनके लिए एक अजीब सी हरकत की है। जिससे वह बेहद डर गई थी। वह सच में एक फैन था। कियारा कहती है कि मैं यह नहीं बताउंगी कि मैं कहा और किस बिल्डिंग में रहती हूं। लेकिन मेरे एक फैंस मुझसे मिलने के लिए सीढ़ियों से चढ़कर आया। वह पसीना-पसीना था। मैंने उससे पूछा क्या हुआ, तुम ठीक हो। क्या तुम्हे पानी चाहिए।
बताते चले कि यह पहला वाक्या नहीं है जब बॉलीवुड सितारों के प्रति फैंस की ऐसी दीवानगी देखी गई हो। इस तरह के कई ऐसे मामले है जो समय-समय पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। ये फैंस अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए अजीबो गरीब हथकंडे अपना चुके हैं।
तो वहीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुम्बई महालक्ष्मी कॉम्पलेक्स के सबसे हाई फ्लोर पर रहती हैं। जहां फैंस लिफ्ट से जाने के बजाय एक्ट्रेस से सीढ़ियां चढ़कर मिलने पहुंचा।
Also Read- प्रेग्नेंसी में खुद को फिट रखने स्ट्रेचिंग कर रही Sonam Kapoor, सामने आया वीडियो