फाइन से परेशान होकर शख्स ने छत पर ही चढ़ा दी गाड़ी जाने पूरा मामला ताइवान में एक शख्स को घर के बाहर गाड़ी पार्क करने के लिए फाइन देना पड़ता था। इससे तंग आकर उसने ये फैसला लिया कि कार को छत पर रखना चाहिए। सोसाइटी वालों के मना करने के बावजूद व्यक्ति ने ऐसा किया और अपने फैसले से पीछे नहीं हटा। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी दो तस्वीरें वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ही घर के छत पर दो कार पार्क हैं। जिसमें से पहली कार तो छोटी सी जगह में फिट हो गई है। पर दूसरी कार के लिए जगह होने के कारण उसे जैसे-तैसे रखा गया है। गाड़ी का पिछला हिस्सा छत से बाहर लटका हुआ है।

वाहनों का भार झेल सकता है छत
आपको बता दे इस शख्स ने चाइना टाइम्स को बताया कि अगर गाड़ी रूफ पर पार्क है, तो भी इससे बिल्डिंग को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। क्योंकि इसे कंक्रीट-स्टील से बनाया गया है। यही वजह है कि ये वाहनों का भार झेल सकता है।
यह भी पढ़े- इस जुगाड़ से किसान ने कुछ ही मिनटों में कर दी गेंहू की कटाई, लोग भी देख हुए हैरान, देखे वायरल वीडियो

क्रेन से छत पर चढ़ा दी गाड़ी
आपको ये भी बता दे कि पड़ोसियों की शिकायत पर व्यक्ति को गाड़ी को निचे उतारने को कहा पर उसका कहना था कि उसने कोई नियम नहीं तोड़ा है। अंत में दोनों कार नीचे उतार ली गई। अब आपके मन में भी यही ख्याल आ रहा होगा कि व्यक्ति दोनों कार छत पर कैसे पार्क किया? बताया जा रहा है कि इसके लिए उसने क्रेन की मदद ली। इस खबर पे आपके मन में क्या सवाल है