Janhvi Kapoor Viral Video: इवेंट में इन दो हसीनाओं ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे सँभालने में छूटे पसीने, देखते ही फैंस ने उड़ाई खिल्ली .आजकल है को स्टाइल में जीना चाहता है।हर किसी के सर पर मॉर्डन होने के साथ साथ स्टाइलिश होने का भूत सवार हुआ है। लेकिन बॉलीवुड की कुछ हसीनाओ ने तो सारी हदें ही पार कर दी है कैमरो के सामने जो हमें दिखता है उनके लिए कैमरो के पीछे जो मेहनत होती है वो सिर्फ ये सेलेब्स ही जानते हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि सेलेब्रिटीज का फैशन के साथ स्ट्रगल कैमरों के सामने भी नजर आया. जाह्नवी कपूर और श्रिया सरन हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं जहां दोनों स्टाइल की मारी तो यह इन हसीनाओ को पद गया महगा हसीनाओं का हाल देखकर लोगों ने खूब मारे ताने।
ब्लैक गाउन में नजर आयी जाह्नवी कपूर
आप इस वीडियो में देख सकते है की किस प्रकार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने रविवार की रात एक इवेंट में स्पॉट हुईं जहां वो बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमरस फ्लोर लेंथ ब्लैक गाउन पहनकर पहुंची थीं. बेमिसाल खूबसूरती के साथ नजर आ रहीं जाह्नवी का यह लुक में असली स्ट्रगल कैमरों के सामने आने के बाद ही दिखा. इस गाउन को लॉन्ग ट्रेल के साथ डिजाइन किया गया था. जिसमें एक्ट्रेस का चलना भी मुश्किल हो रहा था. इस ड्रेस को सँभालने में एक्ट्रेस के छूटे पसीने।
यह भी पढ़े: ब्लैक गाउन में Janhvi Kapoor ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखते ही फैन्स की थमने लगी सांसे
इवेंट में इन दो हसीनाओं ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे सँभालने में छूटे पसीने, देखते ही फैंस ने उड़ाई खिल्ली
जाह्नवी कपूर को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
बता दे की इवेंट में जब जाह्नवी कैमरा के सामने पोज दे रही थीं तब उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी आई. उस ट्रेल को सेट करने में जाह्नवी के पसीने ही छूट गए. एक वक्त पर तो आलम ये रहा कि उन्हें पांव से उस ड्रेस को ठीक करना पड़ा. जाह्नवी बार बार पांव से ही ट्रेल को पीछे करती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो देख फैन्स ने किया जमकर ट्रोल
जानवी कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया और कहा कि जब संभालना मुश्किल हो तो फिर ऐसी ड्रेस पहननी ही क्यों है. वहीं कुछ लोगों ने तो जाह्नवी के इस तरह व्यवहार पर भी नाराजगी जताई और डिजाइनर को लेकर सहानुभूति व्यक्त की जिनकी ड्रेस के साथ जाह्नवी कुछ ऐसा कर रही थीं.
यह भी पढ़े: Pink बिकनी पहन सोनाली राउत ने समुद्र किनारे लगाई आग, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख फैंस हुए मदहोश
देखे श्रिया सरन का वायरल वीडियो
जहां जाह्नवी खुद ही ड्रेस के साथ जूझती दिखीं तो वहीं एक दूसरे वायरल वीडियो में श्रिया सरन भी ऐसी ही प्रॉब्लम से दो चार होती नजर आईं. श्रिया को भी उन्हीं के आउटफिट की ट्रेल ने बड़ा परेशान किया. लेकिन इस बीच उनके लिए मसीहा बनकर आए पुलकित सम्राट जिन्होंने ना सिर्फ श्रिया की ड्रेस को ठीक किया बल्कि पैपराजी के सामने फोटो के लिए उन्हें रेडी भी कर दिया. हसीनाओ के साथ हुयी इस गड़बड़ के कारण लोगो ने इनको जमकर मारे ताने।