Saturday, September 16, 2023
HomeAutomobileErtiga के लिए चुनौती बन रही सबसे सस्ती 7 सीटर SUV, दमदार...

Ertiga के लिए चुनौती बन रही सबसे सस्ती 7 सीटर SUV, दमदार सेफ्टी फीचर्स और माइलेज से करेगी सबकी छुट्टी

 Renault Triber: Ertiga के लिए चुनौती बन रही सबसे सस्ती 7 सीटर SUV, दमदार सेफ्टी फीचर्स और माइलेज से करेगी सबकी छुट्टी देश में 7 सीटर कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. बड़ी संख्या में लोग सस्ते दाम में अपने लिए 7 सीटर कार की तलाश कर रहे हैं. 7 सीटर गाड़ियों का फायदा होता है कि इनमें आप अपनी बड़ी फैमिली को भी फिट कर लेते हैं. इसके अलावा, कमर्शियल इस्तेमाल में भी 7 सीटर कारों को खूब पसंद किया जाता है. यहां हम आपके लिए एक किफायती 7 सीटर कार की डिटेल्स लेकर आए हैं. इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से भी कम है. जिस कार की बात चल रही है वह कार Renault Triber है।

यह भी पढ़े- Creta को दबोचने उतर रही TATA की काली चिड़िया Tata Blackbird, जाने इसके दमदार फीचर्स

Renault Triber: की कीमत और फैसिलिटी की बात की जाये तो

आपको बता दे की Renault Triber देश की सबसे सस्ती MPV कारों में से एक है. इसकी कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक चली जाती है. इसे चार ट्रिम्स RXE, RXL, RXT और RXZ में पेश किया गया है. रेनो ट्राइबर 5 मोनोटोन और 5 डुअल-टोन शेड्स में आती है. इस MPV में सात लोगों के बैठने की क्षमता है. कार में 84 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. आप तीसरी पंक्ति को नीचे गिराकर बूट स्पेस 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. 

Renault Triber: का दमदार इंजन

Renault Triber कार में दमदार इंजन की बात करे तो 1-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 72PS/96Nm मिलता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AAMT से जोड़ा गया है. इसमें 18-19kmpl का माइलेज मिल जाता है. 

यह भी पढ़े- Fronx की नैया डुबाने पर तुली Suzuki की धाकड़ गाड़ी, कम कीमत में अँधाधुंद डिमांड से बन रही लोगो की पहली पसंद, फीचर्स भी लाजवाब

Renault Triber: के शानदार फीचर्स

इस कार के शानदार फीचर्स की बात करे तो Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग-माउंटेड म्यूजिक और फोन कंट्रोल दिए गए हैं. MPV में दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए AC वेंट्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और एक डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.

Renault Triber: के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये

Renault Triber में क्या है सेफ्टी फीचर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम TCS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS द्वारा सुनिश्चित की जाती है. यह चार एयरबैग फ्रंट और साइड, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा के साथ आता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group