Electric Bicycles : कोटा के 12वीं पास लड़के ने तैयार किया अजूबा पॉकेट फ्रेंडली स्पेशल साइकिल, बिना पैडल मारे एक चार्ज में 80 km चलेगी, देखें Video बात की जाए इस अविष्कार की तो ये बहुत ही गजब का अनोखा अविष्कार है जिससे स्कूल जाने वालो बच्चो के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा बात की जाए इसके खासियत की तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Electric Bicycles : कोटा के 12वीं पास लड़के ने तैयार किया अजूबा पॉकेट फ्रेंडली स्पेशल साइकिल, बिना पैडल मारे एक चार्ज में 80 km चलेगी, देखें Video

Electric Bicycles : कोटा के 12वीं पास लड़के ने तैयार किया अजूबा पॉकेट फ्रेंडली स्पेशल साइकिल, बिना पैडल मारे एक चार्ज में 80 km चलेगी, देखें Video जैसा की आप सभी जानते है की आज कल कार स्कूटी बाइक सब इलेक्ट्रिक निकल चूका है परन्तु उस गाड़ियों की महंगाई होने के कारन कई बच्चे पड़ने वाले उसे अफ्फोर्डे नहीं कर पाते है और उनके स्कूल कोचिंग जाने के लिए भरी दिक्क्तों का सामना करना पढता है तो इन्हीं जरूरतों को देखते हुए कोटा के एक 12वीं पास युवक ने स्पेशल साइकिल तैयार की है. यह खास साइकिल बिल्कुल इलेक्ट्रिक है और एक बार चार्ज करने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलती है.
यह भी पढ़े : – Nawazuddin Siddiqui की बेटी है बेहद गर्म मिजाज की , शोरा की नशीली आंखें और हॉट बदन देख मदहोश हो जाते है दीवाने
साइकिल तैयार करने वाले वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस साइकिल में एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर होती है. इसका उपयोग शक्ति प्रदान करने के लिए किया जाता है. साइकिल में रिचार्जेबल बैटरी लगाई हुई है. आमतौर पर यह साइकिल 25 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है. रोजमर्रा के कामकाजों के लिए साइकिल बहुत अच्छी रहती है और अगर साइकिल इलेक्ट्रिक हो तो न चलाने में परेशानी होती है और न ही जेब पर डीजल-पेट्रोल का भार पढ़ता है.
Electric Bicycles : कोटा के 12 वीं पास लड़के ने तैयार किया अजूबा पॉकेट फ्रेंडली स्पेशल साइकिल, बिना पैडल मारे एक चार्ज में 80 km चलेगी, देखें Video

यह भी पढ़े : – Redmi 12 लड़कियों को खूब भा रहा ये 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Redmi का ये सॉलिड स्मार्टफोन, कीमत मात्र इतनी?
वीरेंद्र शुक्ला ने मात्र 25 हजार की लागत से किया इसे तैयार
वीरेंद्र शुक्ला ने मात्र 25 हजार की लागत से किया इसे तैयार वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज करने पर 70 से 80 किलोमीटर तक चलेगी. जबकि इसे चार्ज करने में मात्र दो यूनिट का खर्चा आएगा. इस साइकिल को बनाने में 25000 रुपये की लागत आई है. साथ ही बताया कि कोटा में पढ़ने आए लाखों कोचिंग स्टूडेंट हॉस्टल और घर से जाने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं. ऐसे में उन स्टूडेंट्स के लिए यह साइकिल काफी फायदेमंद होगी. नया इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 70000 से 80000 रुपये का खर्चा आता है. ऐसे में 25000 रुपये में इलेक्ट्रिक साइकिल मिल जाएगी.