Funny Jokes : एक लड़का लड़की को देख कर बोलता है, लड़का-क्या माल लग री हो, लड़की ने दिया ऐसा जवाब की पड़ते ही उड़ जायेगे आपके होश जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Funny Jokes : एक लड़का लड़की को देख कर बोलता है, लड़का-क्या माल लग री हो, लड़की ने दिया ऐसा जवाब की पड़ते ही उड़ जायेगे आपके होश
एक लड़का लड़की को देख कर बोलता है,
लड़का : क्या माल लग री हो,
लड़की : माल तो हूँ मै पर तेरे जीजू की!

साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?
जीजा : प्यार तब होता है जब राहू, केतु, और शनि
की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो
और भगवान् मजे लेने के मूड में हों
यह भी पढ़े : – Jija-Saali : साला (जीजा से)-जीजा जी! मेरी बहन तो गाय है गाय, जीजा-फिर साले गौशाला में…..पड़े मजेदार जोक्स

राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
यह भी पढ़े : – Funny Jokes: वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे? पत्नी- मेरा चश्मा कहां है हिना?…..पढ़े मजेदार चुटकुले

एक लड़के की नयी नयी शादी हुई,
पहली बार ससुराल गया,
साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है ?
साली – एक ही चीज़ मशहूर थी वो भी आप ले गए

पत्नी चिल्ला कर बोली – आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति – क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति – मेरा दिमाग मत खाओ,
मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
