Desi jugaad : मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ साइकिल का देसी जुगाड़ कर निकला कई समस्याओ का हल, देखे ये अनोखे आविष्कार की कहानी ? जैसा की आप जानते है की भारत में कई अनोखे जुगाड़ किये जाते है और आये दिन इनके वीडियो भो वायरल होते रहते है देखा जाए तो एक तरफ से भारत एक जुगाड़ प्रधान देस है जिसमे आये दिन अनेको जुगाड़ का अविष्कार किया जाता है और वैसे आज हम आपको एक किसान के देसी जुगाड़ के अनोखे अविष्कार की कहानी बताने जा रहे है जिसे देख आप भी दंग रह जायेगे और आपको ये जुगाड़ देख आपको भी इससे सिख मिलेगी की कैसे खेती करना आसान किया जा सकता है इस जुगाड़ की मदद से और आपको कम खर्चे में और कम समय में आपका काम हो जाएगा तो आईये देखते है इस जुगाड़ की अनोखी कहानी
Desi jugaad : मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ साइकिल का देसी जुगाड़ कर निकला कई समस्याओ का हल, देखे ये अनोखे आविष्कार की कहानी ?
झरिया उपर डुंगरी गांव के मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो ने किये ये अविष्कार बात की जाए इस देसी जुगाड़ की तो ये देसी जुगाड़ से बनी यह साइकिल धनबाद के झरिया उपर डुंगरी गांव से चर्चा का विषय बनी थी। इसे तैयार किया था मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो ने। और उनका यह अजूबा देख सब गांव वाले हैरान रह गए थे की ये अजूबा कैसा है क्या बहार गांव के लोग भी इसे आ आकर देख देख कर जाने लगे और इस तरह का जुगाड़ करने की कोशिश करने लगे।
साइकिल के देसी जुगाड़ से खेत सींचने का भी काम हुआ आसान
साइकिल के देसी जुगाड़ से खेत सींचने का भी काम हुआ आसान बात की जाए इसके उपयोग की तो इससे खेत सींचने के लिए बड़ी मोटर लगानी पड़ती हैं। ऐसी तमाम समस्याओं का एक मात्र ‘हल’ बन सामने आई यह साइकिल। इसमें दो हॉर्स पॉवर के मोटरपंप को लगाया गया है। यानी साइकिल से खेत जोइए और ट्यूबवेल या कुएं से पानी निकालकर सिंचाई भी कीजिए।
यह भी पढ़े : – Desi jugaad : बिजली बिल कम करने का ये जुगाड़ आजमाए बिल आधे से भी आएगा कम, देखे देसी जुगाड़
कितना आया इस जुगाड़ साइकिल का अविष्कार करने में खर्चा
बात की जाए इसे बनाने की लागत कि तो इसको बनाने में पन्नालाल को महज 10000 रुपए का खर्चा आया था इसमें साइकिल के पिछले पहिये को हटाकर उसमें तीन फाड़(खेत जोतने लोहे का फर्सा) लगाया गया है।
यह भी पढ़े : – Top Car : ना Alto ना Wagon R ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कार फीचर्स देख लड़किया बोली OMG, कीमत सिर्फ इतनी
केरोसिन से चलती है ये जुगाड़ू साइकिल
Desi jugaad : मैट्रिक पास किसान पन्नालाल महतो ने कबाड़ साइकिल का देसी जुगाड़ कर निकला कई समस्याओ का हल, देखे ये अनोखे आविष्कार की कहानी इस जुगाड़ की साइकिल के चलाने के लिए केरोसिन की जरूरत होती है। अगर केरोसिन खत्म हो जाए, तो साइकिल को धक्का देकर भी खेत जोता जा सकता है। इसमें साइकिल के पिछले पहिये को हटाकर उसमें तीन फाड़(खेत जोतने लोहे का फर्सा) लगाया गया है।
इस जुगाड़ की साइकिल के चलाने के लिए केरोसिन की जरूरत होती है। अगर केरोसिन खत्म हो जाए, तो साइकिल को धक्का देकर भी खेत जोता जा सकता है। साइकिल का पिछला पार्ट हटाकर उसमें 2 हॉर्स पॉवर की मोटर लगाई गई है। इस आविष्कार के लिए पन्नालाल की टाटा स्टील ने मदद की थी।