Saturday, September 30, 2023
HomeTechहजार रुपये से भी कम कीमत के ये Lava समेत 5 मोबाइल...

हजार रुपये से भी कम कीमत के ये Lava समेत 5 मोबाइल फ़ोन मार्केट में मचा रहे है धूम , देखे फीचर्स और कीमत

हजार रुपये से भी कम कीमत के ये Lava समेत 5 मोबाइल फ़ोन मार्केट में मचा रहे है धूम , देखे फीचर्स और कीमत जैसा की आप जानते है की मार्केट में आज कल कयी सारे फ़ोन निकल गए है पर स्मार्टफोन की बात की जाये तो हर कोई मोबाइल अच्छे मोबाइल की बात करे तो महंगे होते है ऐसे अगर आपका बजट बहुत कम है और आपको सिर्फ और सिर्फ कॉलिंग के लिए एक नार्मल मोबाइल फ़ोन की जरुरत है जिससे आपको कॉल पर बात करनी है और आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना है तो ऐसे में हम आपके लिए ले आये है ये सस्ते शानदार मोबाइल फ़ोन

हजार रुपये से भी कम कीमत के ये Lava समेत 5 मोबाइल फ़ोन मार्केट में मचा रहे है धूम , देखे फीचर्स और कीमत

Lava Hero 600i (कीमत 849 रुपये)  

ये एक दमदार और किफायती फीचर फोन है, इसमें ग्राहकों को एक लाइट वेट वाला डिजाइन तो मिलता ही है, साथ ही साथ फोन में ग्राहकों को 10 रीजनल भाषाओं का सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, वायरलेस FM (रिकॉर्डिंग फीचर के साथ) और 32 GB की एक्सपेंडेबल मेमोरी भी मिल जाती है. ये एक मजबूत डिजाइन वाला फोन है. 

यह भी पढ़े : – Devar bhabhi : भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा… पढ़े मजेदार चुटकुले

हजार रुपये से भी कम कीमत के ये Lava समेत 5 मोबाइल फ़ोन मार्केट में मचा रहे है धूम , देखे फीचर्स और कीमत

IKALL  (कीमत 839 रुपये) 

IKALL K52 फोन में ग्राहकों को एक स्टाइलिश और मजबूत डिजाइन तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ इस फोन में ग्राहकों को कॉल रिकॉर्डिंग और किंग वॉयस का भी फीचर देखने को मिल जाता है, ये फोन लाइट वेट है और इसे कैरी करना बेहद ही आसान है. 

IKALL K3310 (कीमत 744 रुपये)  

यह भी पढ़े : – Mahindra Thar 5-Door : थार लवर के लिये आ गयी बड़ी खुश खबरी ,15 अगस्त को देगी दस्तक, देखे क्या होगी खासियत

ये फोन डुअल सिम सपोर्ट कर सकता है, ऐसे में आपको एक एक्स्ट्रा सिम कार्ड होने पर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी और आप इसी में दूसरा भी सिम कार्ड भी लगा सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फोन में 1000mAH की बैटरी तो मिलती ही है, साथ ही साथ इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले भी मिल जाती है. 

IKALL K20 (कीमत 929 रुपये)  

IKALL K20 का ये फीचर फोन देखने में बेहद ही स्टाइलिश नजर आता है. फीचर फोन होने के बावजूद ये काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश है. इसमें ग्राहकों को 1.8 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है, इसके साथ ही ग्राहकों को डुअल सिम कार्ड भी मिल जाता है. फोन में ग्राहकों को 2500 mAh की एक बैटरी भी मिल जाती है. इस बैटरी की बदौलत फोन को आप दो दिन तक चला सकते हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group