टू व्हीलर निर्माता कंपनी के शेयर ने किया मालामाल, 2 से पहुंचा 3000 पार, लाख रूपए को बना दिया 16 करोड़
बुलेट गाड़ी की निर्माता कंपनी ने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जिस किसी ने इस दरम्यान इस शेयर में एक लाख निवेश किए होंगे तो वह वर्तमान समय में 16 करोड़ का मालिक बन बैठा होगा।
दरअसल जिस टू व्हीलर निर्माता कंपनी की हम बात कर रहे हैं वह आयशर मोटर्स (Eicher Motors) है। जो कि बुलेट रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी है। इस कंपनी का शेयर पिछले कुछ सालों में 2 रूपए से बढ़कर 3000 पार पहुंच गया है। इस दरम्यान इस शेयर ने 150000 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते 11 अगस्त को कंपनी का शेयर 3183.60 रूपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
1 लाख को बनाया 16 करोड़
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) शेयर की कीमत 17 अक्टूबर 2001 को बीएसई में 1.91 रूपए के करीब थी। तो वहीं 11 अगस्त को यह शेयर 3183.60 रूपए के कारोबार के साथ बंद हुआ। इस पीरियड में शेयर ने निवेशकों को करीब 150000 फीसदी का रिटर्न दिया। ऐसे में यदि 2001 के दरम्यान किसी ने इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रूपए लगाए होते तो आज वह 16.66 करोड़ रूपए का मालिक होता। तो वहीं 10 अगस्त 2012 को इस कंपनी का शेयर 206.98 रूपए के करीब था। ऐसे में 10 साल पहले एक लाख किया गया निवेश आज 15.38 लाख रूपए का हो गया होता।
Also Read- Mouni Roy ने लेटेस्ट तस्वीरों में दिखाई अदाएं, फैंस बोले आपकी खूबसूरती का जवाब नहीं..
Also Read- Uorfi Javed ने अपने रिलीविंग आउटफिट्स से लोगों को लुभाया, वायरिंग ब्रा एवं स्कर्ट में ढाया कहर