Frendship Tips: दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते इन 4 आदतों वाले दोस्त, हो जाओ सतर्क कही आपने भी तो नहीं पाल रखे आस्तीन के सांप .दोस्ती कुदरत का एक ऐसा तोहफा है जो बेहद ही अनोखा है। लोग खून के रिश्ते से भी बढ़कर दोस्ती के रिश्ते को मानते है। लोग दोस्तों के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल देते है। मशहूर इंग्लिश राइटर ऑस्कर वाइल्ड ने कहा था, “प्यार के मुकाबले दोस्ती ज्यादा ट्रैजिक होती है, क्योंकि ये लंबे समय तक टिकती है, हम बचपन से लेकर जवानी तक कई दोस्त बनाते है जिसके से कुछ आपके जिगरी यार बन जाते है। लेकिन जरूरी नहीं कि हर दोस्ती भावनात्मक हो, कई बार हमारे साथी असल में छिपे हुए दुश्मन होते हैं, जिनको वक्त रहते पहचानना जरूरी है, वरना आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जिससे आपको पता चल जाये की आपने दोस्त के रूप में कितने दुश्मन पाले है।
पीठ पीछे बुराई करने वाले लोगों से रहे सावधान

आप तो जानते ही है की कुछ लोग आपके सामने तो तारीफों के पूल बांधते है लेकिन आपके जाते ही पीठ पीछे खुलकर बुराई करने से बाज नहीं आते, ऐसे लोग आस्तीन के सांप की तरह होते हैं, जो वक्त पड़ने पर आपको भी काट सकते हैं, ऐसे दोस्तों से जितनी दूरी बना लें उतना ही बेहतर है.
मुसीबत में साथ छोड़ देने वाले दोस्त
हम दोस्ती इसलिए करते है कि हमारे दोस्त सुख-दुख में हमारा साथ दे सके, हमारे साथ बुरे समय में खड़ा रहे लेकिन अगर आपका दोस्त मुसीबत आने पर साथ छोड़ देता है, या बहाने बनाने लगता है, तो ऐसे दोस्त बनाने का क्या फायदा. आप ऐसे लोगो से दोस्ती कर अपना समय बर्बाद कर रहे है।
दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते इन 4 आदतों वाले दोस्त, हो जाओ सतर्क कही आपने भी तो नहीं पाल रखे आस्तीन के सांप
मतलब की दोस्ती रखते है कुछ लोग

आजकल बहुत से लोग दोस्ती में भी फायदा ही देखते है। अब तो लोग मतलब के लिए दोस्ती रखने लगे हैं. अगर आपके भी दोस्त आपसे हर पल फायदा उठाना चाहते है. तो हो जाये सावधान आज ही बना ले उनसे दुरी। जब उसका मतलब निकल जाएगा तो वो आपका साथ छोड़ देगा, ऐसे दोस्त रहने से अच्छा है की आप अकेले रहे, क्योंकि वो आपकी पोस्ट, पैसे और पावर को ही वैल्यू देता है, आपको नहीं ऐसे आस्तीन के सांप दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते है।
यह भी पढ़े:Bridal के लुक में चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन, देखते ही लेडीज बोलेगी Beautiful
नकारात्मक बात करने वाले दोस्तों से बनाये दुरी
अगर आप भी अपने जीवन ने खूब कामयाबी पाना चाहते है तो ऐसे लोगों और दोस्तों से मीलों की दूरी बना लें जो हमेशा आपके हौसले को कम करने का काम करता है। आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं. ऐसे इंसानों के बीच रहकर आपका कॉन्फिडेंस लो हो सकता है. और आप कामियाब नहीं हो रहे है ऐसे आस्तीन के सांपो से बनाये दुरी। ये दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होता है।