Saturday, September 30, 2023
Homeनॉलेजदुनिया की सबसे महंगी साइकिल, जिनकी कीमत में आप खरीद लेंगे Rolls-Royce...

दुनिया की सबसे महंगी साइकिल, जिनकी कीमत में आप खरीद लेंगे Rolls-Royce और BMW 7 Series जैसी कारें, जाने कीमत, और खुबिया

Most Expensive Bicycles: दुनिया की सबसे महंगी साइकिल, जिनकी कीमत में आप खरीद लेंगे Rolls-Royce और BMW 7 Series जैसी कारें एक साइकिल (Bicycle) के लिए आप कितना खर्चा कर सकते हैं? 2 हजार, 4 हजार, 7 हजार या 10 हजार! इससे ज्यादा महंगी साइकिल शायद ही आप इस्तेमाल करते होंगे. शेवरले नाम की एक कंपनी है जो दुनिया की सबसे महंगी साइकिल बनाने के लिए जानी जाती है. ये बात सुनकर आपको धक्का लगेगा लेकिन इस कंपनी के साइकिल की खरीदारी करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं अगर इसमें कोई दिक्कत हुई तो इसके रिपेयरिंग के लिए आपको 2 से 3 लाख रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे.

जाने दुनिया की सबसे महंगी साइकिले

1. Gold Extreme Mountain

हमारी इस लिस्ट में पहला नाम Gold Extreme Mountain Bike का है जो दुनिया की सबसे महंगी साइकिल मानी जाती है. 24k गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन की खरीदारी के लिए आपके पास 7 करोड़ रुपये होने चाहिए. इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि 7 करोड़ रुपये इसकी शुरुआती कीमत है. हालांकि, यह साइकिल अभी भारत में नहीं आई है लेकिन इसे किसी भी तरह के रास्ते पर दौड़ाया जा सकता है. बेवर्ली हिल्स और फैट साइकिल के तौर पर भी दुनिया में लोग इसे जानते हैं.

यह भी पढ़े- Tata जल्द लॉन्च कर रही है Harrier का फेसलिफ्ट वर्जन, पॉवरफ़ुल इंजन और तगड़े फीचर्स से XUV 700 को देगी कड़ी टक्कर

2. Trek Butterfly Madone 

Trek Butterfly Madone की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। यह साइकिल डेमियन हर्स्ट द्वारा गुलाबी और बैंगनी रंग में बनाई गई है। इसे इस कीमत पर नीलामी में खरीदा गया था। इस साइकिल की कंपनी पर बहुत से केस भी दर्ज हैं, क्योंकि इस साइकिल को बहुत क्रूर माना गया है। इसमें असली तितलियों के पंखों का इस्तेमाल किया गया था। दुनिया की सबसे महंगी साइकिलों में से एक, बटरफ्लाई मैडोन की नीलामी की गई और प्राप्त की गई राशि को एक कैंसर संस्थान को दे दिया गया था।

यह भी पढ़े- Royal Enfield की बत्ती गुल करने पहुंची TVS की 225cc बाइक, स्पोर्टी लुक और धमाकेदार फीचर्स से उड़ाएगी लोगो की नींदे

3. 24k Gold Extreme Mountain

रॉल्स रॉयस की कार के बारे में तो आपने सुना होगा। आज हम आपको उसके द्वारा हैंडक्राफ्टेड साइकिल के बारे में बताते हैं आपको बता दें कि कंपनी ने एक हैंड क्राफ्टेड साइकिल का निर्माण भी किया था. इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी. हालांकि इसे खरीद पाना हर किसी के बस में नहीं है. द ट्रेक योशिमोटो नारा भी इसी लिस्ट में शामिल है जो करीब  1.5 करोड़ रुपये की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group